- Home
- /
- ड्रग्स पार्टी को लेकर नेताओं ने कसा...
ड्रग्स पार्टी को लेकर नेताओं ने कसा तंज

डिजिटल डेस्क,नागपुर। ड्रग्स पार्टी मामले को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक के बयानों को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राजनीतिक ठहराया है। उन्होंने कहा है कि मलिक राकांपा के तोते हैं, वह ड्रग्स मामले में राजनीति का प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार को पत्रकारों के सवालों पर फडणवीस बोल रहे थे। एनसीबी अर्थात नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के विभागीय संचालक समीर वानखेडे के विषय में मंत्री मलिक विविध बयान दे रहे हैं। इस विषय पर फडणवीस ने कहा कि मलिक के पास कोई काम नहीं है। इसलिए वह सुबह जागते ही संवाद माध्यम के सामने आकर कुछ भी बोलने लगते हैं।
उनके वक्तव्य व आरोपों को हम अधिक महत्व नहीं देते हैं। अभिनेता शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स पार्टी में गिरफ्तार किया गया। उसके बाद से मंत्री मलिक एनसीबी संचालक वानखेडे के विरोध में विविध बयान दे रहे हैं। मलिक ने यह भी कहा है कि आर्यन पर निराधार अपराध दर्ज किया गया। उसके पास से मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ है। केवल वाट्सएप चैट के आधार पर उसे कारागृह में डाला गया। आर्यन की गिरफ्तारी टालने के लिए 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप वानखेडे पर लगाया गया है। वानखेडे पुलिस जांच के दायरे में हैं। फडणवीस ने इस विषय में अधिक बोलने से टालते हुए कहा कि अधिकारी अपना काम कर रहे हैं। अधिकारी का राजनीतिक दल से संबंध नहीं है।
Created On :   30 Oct 2021 3:44 PM IST