महुआ बीनने गए  ग्रामीणों पर तेंदुआ ने किया हमला तीन घायल 

The leopard attacked the villagers who went to pick up Mahua, three injured
महुआ बीनने गए  ग्रामीणों पर तेंदुआ ने किया हमला तीन घायल 
मध्य प्रदेश महुआ बीनने गए  ग्रामीणों पर तेंदुआ ने किया हमला तीन घायल 

डिजिटल डेस्क, मण्डला। जिले के पश्चिम वन मंडल अंतर्गत ग्राम पोंडी कक्ष क्रमांक 367 बीट पोंडी सर्किल टाटरी परिक्षेत्र बम्हनी मैं महुआ बीनने का ग्रामीण पर तेंदुआ ने हमला किया है जिसमें से 2 महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अपने स्वास्थ्य के अंदर भर्ती कराने के बाद मंडला रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि महुआ बीनने गए ग्रामीणों का सामना पेड़ के नीचे बैठे तेंदुए से हो गया। तेंदुए ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में तेंदुए ने एक के गर्दन, एक की कमर और एक की बांह पर पंजा मारा है।

घायलों के नाम संताना साहू पति केशु साहू उम्र 42 वर्ष, देवेंद्र साहू पिता अमरचंद साहू उम्र 26 वर्ष एवं अनिता साहू पति देवेंद्र साहू उम्र 22 वर्ष बताए गए हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पंहुचे उन्होंने घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी पंहुचाया। जहाँ उनका प्राथमिक उपचार करा कर जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है। सभी घायल ग्राम पंचायत राता के ग्राम पोंडी निवासी बताए गए हैं।

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

तेंदुए के हमले से ग्रामीण जनों में डर का माहौल है ।क्योंकि कान्हा से लगे होने के कारण इन ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है टाटरी , बारगी , कामता , पौंडी , बागासपुर , भरभेली , राता, झांगुल सुरपार्टी उमरिया।ठंड में बाघों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की मवेशियों का शिकार बाघ द्वारा होता है। ग्रामीण जनों को पूर्व में भी बाघ द्वारा गिदली घुघरा जल प्रपात पर भी हमला हो चुका है। झांगुल में मुन्ना टाइगर द्वारा एक लड़की को बाघ ने अपना निवाला बनाया था।इस घटना के बाद मुन्ना टाइगर को रेस्क्यू करके भोपाल वन विहार भेजा गया था।

हाल ही में कुछ महीने पूर्व टाटरी , कामता , बारगी गांव में 20 दिनों तक लगातार बाघ दिखा था उस समय धान की कटाई चल रही थी। कान्हा और पश्चिम सामान्य वन मंडल वन विभाग की पूरी टीम ने टाइगर का रेस्क्यू कर टाइगर को कान्हा के जंगलों में बाघ को खदेड़ा गया था।

Created On :   3 April 2022 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story