- Home
- /
- राज्यपाल के नाम से वायरल हुए पत्र...
राज्यपाल के नाम से वायरल हुए पत्र की जांच हो- नाना पटोले

डिजिटल डेस्क,मुंबई। विधान परिषद में राज्यपाल कोटे की रिक्त सीटों पर 6 सदस्यों को नियुक्ति करने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ओर से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे गए कथित पत्र की जांच की मांग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने की है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर राज्यपाल के नाम से एक पत्र वायरल हुआ जिसमें राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को विधान परिषद की रिक्त सीटों पर छह सदस्यों को नामित करने के लिए राज्य मंत्रिमंडल की सहमति से प्रस्ताव देने के लिए 29 सितंबर 2020 को पत्र भेजा है। इस पत्र में वीरभद्रेश बसवंती, रमेश कोकाटे, सतीश घरत, संतोष नाथ, मोरेश्वर भोंडवे और जगन्नाथ पाटील के नाम की सिफारिश की गई है। लेकिन राजभवन ने इस मामले में सफाई देते हुए वायरल हुए पत्र को फर्जी बताया है।
राजभवन ने दावा किया है कि राज्यपाल ने विधान परिषद में छह सदस्यों को नामित करने के लिए मुख्यमंत्री को किसी प्रकार का पत्र नहीं लिखा है। जबकि संतोष नाथ ने दावा किया है कि वायरल हो रहा पत्र सही है। मुझे साल 2020 में यह पत्र राजभवन मंि देखने को मिला था। जिसमें मेरा भी नाम शामिल था। वहीं इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटोले ने कहा कि राजभवन से फर्जी पत्र तैयार होते हैं क्या? इसलिए इस बात की जांच होनी चाहिए वायरल हो रहे पत्र को किसने तैयार किया है। पटोले ने कहा कि राजभवन के बाहर राज्यपाल के नाम से विधायक बनाने के लिए कोई आर्थिक लेनदेन हुआ है क्या? यह बात जांच में सामने आएगी।
राज्यपाल को नई सूची दे सकते हैं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधान परिषद में राज्यपाल कोटे की रिक्त 12 सीटों पर नियुक्ति के लिए कोश्यारी को नया पत्र दे सकते हैं। इससे पहले महाविकास आघाड़ी सरकार ने कोश्यारी को राज्यपाल कोटे की सीटों पर नियुक्ति के लिए सिफारिश पत्र दिया था। उस सूची में कांग्रेस की ओर से रजनी पाटील और स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी का नाम का समावेश था। लेकिन कांग्रेस नेता रजनी राज्यसभा सदस्य बन चुकी हैं। जबकि शेट्टी महाविकास आघाड़ी से समर्थन वापस ले चुके हैं। इसलिए इन दोनों सदस्यों के जगह पर सूची में नए नामों का समावेश करना होगा।
Created On :   19 April 2022 9:09 PM IST