जिलाधिकारी को गुमराह कर स्थानांतरित करवाई शराब दुकान

The liquor shop was transferred by misleading the Collector
जिलाधिकारी को गुमराह कर स्थानांतरित करवाई शराब दुकान
जिलाधिकारी को गुमराह कर स्थानांतरित करवाई शराब दुकान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने शहर से नागपुर ग्रामीण में स्थानांतरित की गई देसी शराब की दुकान का स्थानांतरण रद्द कर दिया है। आबकारी विभाग ने जिलाधीश को जो प्रस्ताव भेजा था, उसमें दुकान को ग्रामीण से ग्रामीण में बताया गया था, जबकि दुकान शहर की थी। जिला प्रशासन को गुमराह करने वाले आबकारी विभाग के अधिकारी पर कभी भी गाज गिर सकती है। 

आबकारी विभाग ने देसी शराब दुकान को नागपुर ग्रामीण के बेसा-बेलतरोडी में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव जिलाधीश को भेजा। ग्रामीण से ग्रामीण में दुकान स्थानांतरित करने का अधिकार जिलाधीश को है। जिलाधीश से स्थानांतरण प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। देसी शराब दुकान  इतवारी (शहर) में होने की सच्चाई बाहर आने के बाद जिलाधीश ने पूरे मामले पर कड़ी आपत्ति जताई। इस बीच मामले की शिकायत आबकारी आयुक्त, मुंबई तक पहंुची। आयुक्त के आदेश पर आबकारी उपायुक्त के नेतृत्व में टीम ने नागपुर आकर पूरे मामले की जांच की। अधिकारियों के बयान दर्ज कर जांच रिपोर्ट आयुक्त को सौंपी। इधर जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने 16 जुलाई को संबंधित दुकान का स्थानांतरण रद्द कर दिया। इसके बाद से दुकान बंद है। मामले में  प्रशासन को गुमराह करने वाले अधिकारी पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।

दोषी अधिकारी पर कार्रवाई होगी 
देसी शराब दुकान शहर में होने की बात प्रस्ताव में छिपाई गई थी। दोषी अधिकारी पर कार्रवाई होगी। आबकारी विभाग को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  -रवींद्र ठाकरे, जिलाधीश, नागपुर

Created On :   18 July 2020 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story