घुमंतू बेड़े पर मारा छापा मारकर जब्त किया शराब

The liquor was seized by a raid on the wandering fleet
घुमंतू बेड़े पर मारा छापा मारकर जब्त किया शराब
अमरावती घुमंतू बेड़े पर मारा छापा मारकर जब्त किया शराब

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  कृषकों का मुख्य त्यौहार पोला के उपलक्ष्य में व पाड़वा के कारण शहर के शांति सुव्यवस्था को देखते हुए आयुक्तालय पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले 12 घंटों में विभिन्न जगहों पर छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग साढ़े तीन लाख रुपए की शराब जब्त की है।  पुलिस ने वलगांव थाना क्षेत्र के तहत ग्राम शिराला निवासी कृष्णा अंबदास राठोड (43) व भूषण विजय तायडे (30) के घर पर छापा मारकर देशी शराब की 23 पेटी जब्त की है। यहां से लगभग 77 हजार 280 रुपए का माल जब्त किया है। साथ ही एक ऑटो क्रमांक एमएच 27-बीडब्ल्यू 0597 भी जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ वलगांव थाने में मामला दर्ज किया है। गुरुवार 25 अगस्त को फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के तहत राजुरा स्थित घूमंतू बेडे पर छापा मारकर पुलिस ने श्यामनदास श्यामा भोसले (31) के पास से मोपेड पर सफेद रंग की प्लास्टिक की कैन मेंं 15 लिटर कच्ची शराब और पीठ पर स्कूल बैग में बड़ी प्लास्टिक की पन्नी में 10 लीटर इस तरह कुल 40 लीटर शराब जब्त की है। जब्त किए गए शराब की कींमत 16 हजार 500 रुपए और मोपेड क्रमांक एमएच 27-एएक्स 5603 इस तरह कुल 66 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध च्शाखा के पीआई अर्जुन ठोसरे, पीएसआई राजकिरण येवले, एपीआई संजय वानखडे, रंगराव जाधव, पुलिस हे.कॉ. राजेश राठोड, जावेद अहमद, पुलिस सिपाही दीपक सुंदरकर, निलेश जुनघरे, गजानन ढेवले, निलेश पाटील, सैयद इमरान, एजाज शहा, चेतन कराले आदि ने की है। 
 

Created On :   26 Aug 2022 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story