- Home
- /
- सिरफिरा युवक ले भागा निजी बस,...
सिरफिरा युवक ले भागा निजी बस, दोपहिया और साइकिल सवारों को उड़ाया

डिजिटल डेस्क, परतवाडा(अमरावती)। हर दिन की तरह नागरिकों की चहल-पहल लगी थी। इसी बीच शहर के बसस्थानक के सामने खड़ी निजी बस में एक सिरफिरा युवक अचानक चढ़ गया और इस खाली बस को लेकर भागने लगा। वहां पास में ही चाय कैंटीन पर चाय पी रहे चालक और वाहक को कुछ समझ आता तब तक सिरफिरा युवक बस दौड़ाता हुआ भाग गया। करीब आधा किमी तक बस दौड़ाने के बाद बस पेड़ से टकरा गई। इस दौरान उसने दो मोटर साइकिल सवार और एक साइकिल सवार को उड़ाकर घायल कर दिया। नागरिकों ने पीछा करते हुए इस युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। भाग्यवश रौंगटे खड़े कर देनी वाली इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। बस चालक नाना बनसोड की शिकायत पर परतवाड़ा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 379, 511 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बाल-बाल बचा कार चालक
जयवर्धन यादव बस दौड़ाता हुआ अमरावती जैसे चहल-पहल वाले मार्ग पर दौड़ाता जा रहा था। रास्ते में कुछ दोपहिया सवार और कुछ चारपहिया सवार आ रहे थे। जब बस अनियंत्रित हुई तब घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर नितिन आगे नामक व्यक्ति अपनी कार लेकर बस तक पहुंच गए थे। उसी समय यह अनियंत्रित बस पेड़ से टकरा गई। इस कारण नितिन आगे बालबाल बच गए। उन्होंने खुद के बचाव के लिए कार सड़क से नीचे उतार दी थी।
दूसरी बार हुई ऐसी घटना
परतवाड़ा बस स्थानक परिसर में सिरफिरे लोग घूमते रहते हैं। उनकी हरकतों से क्षेत्र के नागरिक परेशान रहते हंै। ऐसे में सोमवार की यह घटना बड़ी है। इसके पूर्व भी परतवाड़ा शहर में एक सिरफिरे ने महामंडल की बस पर कब्जा किया था और भगा ले गया था। उस समय दो व्यक्ति घायल हुए थे।
Created On :   11 Jan 2022 5:50 PM IST