डॉक्टर के घर चोरी करने वाली नौकरानी को भेजा सेन्ट्रल जेल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
डॉक्टर के घर चोरी करने वाली नौकरानी को भेजा सेन्ट्रल जेल

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  डॉक्टर के घर में हुई चोरी का पर्दाफाश हो गया। नौकरानी ही नाबालिग बेटी के साथ चोरी करती थी। चोरी की घटना  सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अदालत ने नौकरानी को जेल भेज दिया है, जबकि बेटी को रिश्तेदार के सुपुर्द किया गया है। नरेंद्र नगर निवासी डॉक्टर संजयकुमार बारीक के घर में 36 वर्षीय महिला चार महीने से काम कर रही थी। कभी- कभार वह अपनी 16 वर्षीय बेटी को भी काम करने के लिए डॉक्टर के घर में ले जाती थी।

डॉक्टर के घर में चोरी दो बार 4 से 16 जुलाई 2021 के बीच में हुई है। अलमारी से रुपए गायब होने पर घर में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया था। कैमरे में महिला अपनी बेटी की मदद से ढाई लाख रुपए के आभूषण और नकदी चोरी करते हुए कैद हो गई।  आभूषणों की गलाई करने के लिए उसने सर्राफा व्यापारी को दिए थे। पुलिस ने महिला के घर से 15 हजार रुपए की नकदी, चोरी का माल लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल किया गया दोपहिया वाहन और सोना सहित पौने तीन लाख रुपए का माल जब्त किया है। मंगलवार को बेलतरोडी पुलिस ने अदालत मंे पेश किया। वरिष्ठ निरीक्षक विजय आकोत, उपनिरीक्षक विकास मनपीया,शैलेश बडोदेकर,तेजराम देवले, वंदना लोटे, मीना यादव और अश्विनी टेंभरे ने कार्रवाई की है। 
 

Created On :   21 July 2021 10:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story