रकम डबल करने का झांसा देकर ठगने वाला मुख्य आरोपी पकड़ाया

The main accused who cheated on the pretext of doubling the amount was caught
रकम डबल करने का झांसा देकर ठगने वाला मुख्य आरोपी पकड़ाया
साथी आरोपियों की तलाश रकम डबल करने का झांसा देकर ठगने वाला मुख्य आरोपी पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रकम डबल करने का झांसा देकर लाखों रुपए छीनने के मामले में फरार आरोपी नंदनवन पुलिस के हत्थे चढ़ा। मंगलवार को उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी पप्पू अवस्थी है। राजू काल्या सहित अन्य फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। हालांकि देर रात तक उसे भी गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा था। 

पुलिस रिमांड पर  
आरोपियों ने जून 2020 में भंडारा निवासी व्यक्ति को रकम डबल करने का झांसा देकर उसे नागपुर में बुलाया। नागपुर में आने के बाद जबरन उसे वाहन में बिठाया और उससे साढ़े सात लाख रुपए छीन लिए थे। इसी प्रकार चंद्रपुर जिले के ब्रम्हपुरी निवासी व्यक्ति से भी आरोपियों ने इसी तरह नौ लाख रुपए ऐंठ लिए थे। प्रकरण में लिप्त एक आरोपी मामू और नंदनवन थाने के सिपाही विजय गभने को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन पप्पू और उसके अन्य साथी फरार थे। सोमवार की रात पुलिस ने पप्पू को धरदबोचा। मंगलवार को अदालत ने उसे 24 फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया है। 
 

Created On :   23 Feb 2022 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story