शादी का झांसा देकर 2 साल तक युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

The man has been allegedly raping the 21-year-old girl for the last two years
शादी का झांसा देकर 2 साल तक युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर 2 साल तक युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। कोगलवां थाना अंतर्गत युवक शादी का झांसा देकर 21 वर्षीय युवती से पिछले 2 सालों से दुष्कर्म करता रहा। पिछले महीने जब युवती ने शादी करने का दवाब बनाया तो आरोपी मुकर गया, जिसके बाद युवती परिजनों के साथ कोलगवां थाने पहुंची। युवती की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी धर्मेंद्र वर्मा पिता बलभद्र वर्मा 22 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर को राजेन्द्र नगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

ये है मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवती का दूर का रिश्तेदार है। रिश्तेदारी में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 2 साल पहले दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। तभी आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुराचार किया था। इसके बाद से वह लगातार मनमानी करता रहा। जब आरोपी का जी भर गया तो वह दूरियां बनाने लगा। पिछले महीने जब युवती ने धर्मेंद्र से शादी करने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया। जिसके बाद युवती ने अपने घर वालों को पूरी बात बताई। परिजन 2 अक्टूबर को युवती को लेकर कोलगवां थाने पहुंचे। पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस के मुताबिक एसआई रजनी पटेल और आरक्षक उदय पाठक ने बुधवार को सुबह गश्त के दौरान आरोपी धर्मेंद्र को राजेन्द्र नगर से गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टियां बंद
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश शुक्ला ने अधिकारी-कर्मचारियों से दो टूक कहा कि कोई भी कर्मचारी अवकाश की उम्मीद न करे और न ही निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करने की अपेक्षा करे। कलेक्टर ने यह चेतावनी मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण के दौरान दी। बता दें कि  आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले में गठित मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुलाया गया था। ट्रेनिंग के दरमियान 124 मास्टर ट्रेनर्स को मतदान की प्रक्रिया, मतदान सामग्री, ईवीएम, कन्ट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपैट मशीन, तथा मतदान अधिकारियों के दायित्वों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर ने मास्टर ट्रेनरों से कहा कि निर्वाचन में ईवीएम की मुख्य भूमिका रहती है।

 

Created On :   4 Oct 2018 1:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story