चारा लाने जंगल गए शख्स पर घात लगाकर बैठे बाघ ने किया हमला, मौत 

The man who went to the forest to fetch fodder was attacked by a tiger sitting in an ambush, death
चारा लाने जंगल गए शख्स पर घात लगाकर बैठे बाघ ने किया हमला, मौत 
दहशत चारा लाने जंगल गए शख्स पर घात लगाकर बैठे बाघ ने किया हमला, मौत 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले के  ताड़ोबा-अंधारी बाघ प्रकल्प अंतर्गत बफर क्षेत्र के सीतारामपेठ गांव समीप बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।  घटना 3 फरवरी को हुई। मृतक का नाम नमु संभाजी धांडे (55) है।  घटना की जानकारी मिलते ही वनविभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची।  खबर लिखे जाने तक मौका पंचनामा कर  शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई चल रही थी।  जानकारी के अनुसार धांडे  गाय के लिए चारा लाने खेत में गया। जहां बाघ ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।    


 

Created On :   3 Feb 2022 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story