दुकान के प्रबंधक व नौकरानी ने ही लगाया 20 लाख का चूना

The manager and the maid of the shop only applied 20 lakhs of lime
दुकान के प्रबंधक व नौकरानी ने ही लगाया 20 लाख का चूना
मामला दर्ज दुकान के प्रबंधक व नौकरानी ने ही लगाया 20 लाख का चूना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लकड़गंज क्षेत्र में एक दुकानदार को 20 लाख रुपए की चपत लगाने वाले दुकान प्रबंधक  व नौकरानी सहित 3 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के नाम सुमित राजकुमार खेमानी (38) साईंकुटी अपार्टमेंट निवासी, यशोदा डोमेश वैद्य (26) और उसका पति डोमेश गजानन वैद्य (37) तुलसीनगर निवासी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्लाॅट नं. 558, आहूजा नगर, जरीपटका नागपुर निवासी हरीश ठाकुरदास वंजानी (43) ने लकड़गंज थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी लकड़गंज क्षेत्र में निकालस मंदिर रोड, अॅपेक्स मेडिकल स्टोर्स के पास, साईं स्टेशनरी नामक दुकान है। उनकी साई स्टेशनरी नामक दुकान में आरोपी सुमित राजकुमार खेमानी प्रबंधक है। यशोदा दुकान में नौकरानी है। आरोपी सुमित और यशोदा ने  17 दिसंबर 2019 से 29 अक्टूबर 2021 के दरमियान उनकी दुकान से करीब 20 लाख रुपए सामान बेचा और रकम डोमेश गजानन वैद्य के खाते में जमा कर दी। तीनों आरोपियों की करतूत पता चलने पर हरीश वंजानी ने लकड़गंज थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी सुमित खेमानी, यशोदा वैद्य और उसके पति डोमेश वैद्य पर विश्वासघात करने का मामला दर्ज किया। लकड़गंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   3 Dec 2021 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story