- Home
- /
- मानव अधिकार आयोग ने दो कलेक्टरों से...
मानव अधिकार आयोग ने दो कलेक्टरों से रिपोर्ट तलब की

डिजिटल डेस्क,भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने साढ़े 4 वर्षीय दिव्यांग बच्ची को कचरे के ढेर के पास गाड़ने की घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने कलेक्टर खरगौन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी खरगौन से रिपोर्ट तलब की है।
दरअसल सोमवार को आस्था ग्राम ट्रस्ट के अन्तर्गत संचालित संस्था में रह रही दिव्यांग बच्ची की मौत के बाद नगरपालिका कर्मचारियों ने पंचनामा बनाकर बच्ची के शव को कचरे के ढेर के पास गाड़ दिया था। इसके बाद सुखपुरी के रहवासियों ने जब इस पर आपत्ति ली तो आनन-फानन में जेसीबी मशीन से इसे उखाड़ दिया।
वहीं मानवाधिकार आयोग ने जिला देवास के पीपलरावां थानांतर्गत ग्राम वरदू में सैप्टिक टैंक को खाली करते समय दीवार घंसने से चार लोगों की मृत्यु हो जाने की घटना पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर देवास से प्रतिवेदन तलब करते हुए जानना चाहा है कि क्या मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी गई है या दिया जाना प्रस्तावित है ? गौरतलब है कि हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम, 2013 में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपायों एवं पीड़ित परिवारों को सहायता दिए जाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   2 Aug 2017 6:42 PM IST