- Home
- /
- महापौर और आयुक्त खुद उतरे सड़क...
महापौर और आयुक्त खुद उतरे सड़क पर ,नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण की चेन टूट नहीं रही है। दिन-ब-दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में लॉकडाउन की चर्चा फिर तेज हो गई है। इस बीच लोगों को चेताने के लिए महापौर संदीप जोशी और आयुक्त तुकाराम मुंढे अपनी-अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतरे और नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई कर तुरंत दंड भी वसूला।
मुंढे ने चेताया, छूट का गलत अर्थ न निकालें
दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सम-विषय के नियमों का पालन नहीं करने से नाराज मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे सोमवार को खुद सड़कों पर उतरे। शहर के मुख्य बाजार में जाकर उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। मुंढे ने कहा कि लॉकडाउन में दी गई छूट का यह अर्थ नहीं है कि नियमों का पालन न करें। सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें अन्यथा बड़ी कार्रवाई की जाएगी। मनपा आयुक्त मुंढे ने सोमवार को बाजार का औचक निरीक्षण किया। झांसी रानी चौक से आनंद टॉकीज के बीच रास्ते पर लगने वाले बाजार में नियमों का पालन हो रहा है या नहीं? इसका जायजा लिया। मनपा अधिकारियों ने ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की। इसके बाद बर्डी, कॉटन मार्केट परिसर, सुभाष रोड, चिटणवीस पार्क, शिवाजी पुतला से गांधीसागर के बीच मार्ग पर बाजार में घूमकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
महापौर जोशी का जनजागृति दौरा, दिखी अनियमितता
शहर में ‘मिशन बिगीन अगेन’ अंतर्गत व्यापारिक गतिविधियों के लिए लॉकडाउन में शिथिलता दी गई। इसके बावजूद अनेक दुकानदार नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। दुकान खोलने के लिए सम-विषम (ऑड-ईवन) तारीख दी गई। लेकिन व्यवसायी इसकी भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। सोमवार को नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ महापौर संदीप जोशी के सामने ऑन दी स्पॉट दंडात्मक कार्रवाई की गई है। महापौर जनजागृति दौरे के दरम्यान लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत गोपालनगर, प्रतापनगर, खामला, देवनगर आदि क्षेत्रों में यह कार्रवाई की गई। महापौर संदीप जोशी ने बाजार परिसर में व्यापारी और ग्राहक नियमों का पालन करें, इसके लिए लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत बाजार का पैदल दौरा किया। उनके साथ लक्ष्मीनगर जोन के सभापति प्रकाश भोयर, शिक्षण सभापति प्रा. दिलीप दिवे, उपसभापति प्रमोद तभाने, सहायक आयुक्त राजू भिवगडे उपस्थित थे।
महापौर जोशी का जनजागृति दौरा, दिखी अनियमितता
शहर में ‘मिशन बिगीन अगेन’ अंतर्गत व्यापारिक गतिविधियों के लिए लॉकडाउन में शिथिलता दी गई। इसके बावजूद अनेक दुकानदार नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। दुकान खोलने के लिए सम-विषम (ऑड-ईवन) तारीख दी गई। लेकिन व्यवसायी इसकी भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। सोमवार को नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ महापौर संदीप जोशी के सामने ऑन दी स्पॉट दंडात्मक कार्रवाई की गई है। महापौर जनजागृति दौरे के दरम्यान लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत गोपालनगर, प्रतापनगर, खामला, देवनगर आदि क्षेत्रों में यह कार्रवाई की गई। महापौर संदीप जोशी ने बाजार परिसर में व्यापारी और ग्राहक नियमों का पालन करें, इसके लिए लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत बाजार का पैदल दौरा किया। उनके साथ लक्ष्मीनगर जोन के सभापति प्रकाश भोयर, शिक्षण सभापति प्रा. दिलीप दिवे, उपसभापति प्रमोद तभाने, सहायक आयुक्त राजू भिवगडे उपस्थित थे।
Created On :   21 July 2020 4:19 PM IST