- Home
- /
- नीम को राष्ट्रीय वृक्ष का दर्जा...
नीम को राष्ट्रीय वृक्ष का दर्जा देने महापौर ने केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, नागपुर । नीम बहुगुणी तथा बहुपयोगी औषधि वृक्ष है। नीम की पत्ति, फल और छाल विविध औषधि में उपयोग की जाती है। महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहा कि नीम के गुणों को देखते हुए वृक्ष का संवर्धन करने तथा भावी पीढ़ी को इसका महत्व समझने की दृष्टि से महानगरपालिका ने उसे राष्ट्रीय विरासत वृक्ष घोषित करने का आमसभा में प्रस्ताव पारित किया। सरकार के पास पत्र भेजकर उसे मान्यता देने की मांग की है। शहर में साकार किए जा रहे ऑक्सीजन जोन में ज्यादा से ज्यादा नीम के पौंधे लगाए जाएंगे।
आजादी के 75 वर्ष पर बनेंगे 75 अॉक्सीजन जोन : महापौर ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पर शहर में 75 ऑक्सीजन जोन बनाए जाएंगे। वहां बहुपयोगी नीम के पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाए जाएंगे। नीम को राष्ट्रीय विरासत वृक्ष घोषित करने का मनपा सभागृह में प्रस्ताव रखा गया। सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे ने रखे प्रस्ताव का स्थायी समिति सभापति प्रकाश भोयर और पूर्व स्थायी समिति सभापति विजय झलके ने अनुमोदन किया।
Created On :   28 Jun 2021 9:56 AM IST