- Home
- /
- पर्यटन नगरी चिखलदरा में लुढ़का पारा,...
पर्यटन नगरी चिखलदरा में लुढ़का पारा, ठंडी बढ़ी

डिजिटल डेस्क, चिखलदरा(अमरावती)। चिखलदरा पर्यटन नगरी में इन दिनों में काफी ठंड बढ़ गई है। ऐसे मौसम में जहां सैलानियों की हमेशा भीड़ लगी रहती है। वहां कोरोना की तीसरी लहर के चलते लगाई गई पाबंदियों के कारण चारों तरफ सन्नाटा है। सैलानियों के आवागमन पर पाबंदी होने से व्यवसायी परेशान हो गए है। पिछले दो दिन से मौासम विभाग के सूचना के अनुसार पारा लुढ़कने के चलते पर्यटन नगरी में शीत लहर के साथ-साथ घना कोहरा भी छा गया है। ऐसे में व्यवसायी सैलानियों के इंतजार में खाली बैठे हुए है। इस पर्यटन नगरी में स्काई वॉक एवं सड़कों की दुरुस्ती के चलते विकास रथ पटरी पर आने लगा था। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के चलते शासनादेश ने पर्यटन नगरी में सैलानियों के आवागमन पर पाबंदी लगाई रहने से सभी व्यवसायी खाली बैठे हुए हैं।
पिछले दो दिनों से पर्यटन नगरी का 7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने से ठिठुरन काफी बढ़ गई है। जगह-जगह अलाव लगाकर स्थानीय नागरिक बैठ हुए नजर आते हैं। सैलानियों के आवागमन से वंचित पर्यटन नगरी सूनी दिखाई दे रही है। अधिकांश पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा छाया हुआ है। पर्यटकों के अभाव में छिटपुट व्यवसाय करने वाले मजदूर भी रोजगार की तलाश में भटकते दिखाई दे रहे हंै। पर्यटकों के अभाव में जिप्सी चालक भी जंगल सफारी बंद रहने से खाली हाथ बैठे है और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। प्रशासन से पर्यटन स्थलों पर जंगल सफारी शुरू करने की मांग यहां के निजी वाहन चालकों ने की है। ताकि वह उनके परिवार का पेट भर सकें। सांसद नवनीत राणा व क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल से इस पर्यटन नगरी में लगाई गई पाबंदियों को शिथिल करने की मांग नागरिकों सहित सभी व्यवसायियाें ने की है।
Created On :   27 Jan 2022 12:35 PM IST