कियोस्क संचालक की हत्या कर ढ़ाई लाख लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

The murder of a Kiosk Operator in Khori village, has been revealed by the police
कियोस्क संचालक की हत्या कर ढ़ाई लाख लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार
कियोस्क संचालक की हत्या कर ढ़ाई लाख लूटने वाले आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सीधी। जिले के बहरी थानान्तर्गत खोरी गांव में कियोस्क संचालक की हत्या का पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया है। लूट और हत्या की इस घटना में शामिल सभी 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा लूट की 2 लाख 30 हजार रूपये नगद एवं अन्य सामग्री भी जप्त की गई है।

लाठी डण्डे से पीटकर की थी हत्या
ज्ञात हो कि ग्राम खोरी निवासी कियोस्क बैंक संचालक पुष्पेन्द्र सिंह पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 40 वर्ष की  गत 27 अक्टूबर को अज्ञात तत्वों ने हत्या कर दी थी । मृतक सुबह करीब 10 बजे घर से बाइक में अमरपुर जाने के लिउ निकला था । अज्ञात बदमाश  मोटरसायकल रोककर लाठी डण्डे से पीटकर हत्या करने के बाद नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गये थे। बहरी थाने में मृतक का भाई दीपक सिंह चौहान की रिपोर्ट पर संदेहियों एवं अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 394, 302, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचना  शुरू की गई। घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक तरूण नायक और अति. पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा तत्काल मौके पर पहुंचकर बहरी, अमिलिया एवं कोतवाली पुलिस की तीन टीम गठित कर बदमाशों को पकडऩे के लिये चारों ओर से घेराबंदी की गई लेकिन आरोपी फरार होने में सफल हो गये थे। पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने अति. पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई। थाना प्रभारी कोतवाली राघवेन्द्र द्विवेदी को क्षेत्र में संदिग्धों की धरपकड़ की जिम्मेदारी दी गई। उपनिरीक्षक दीपक बघेल थाना अमिलिया की टीम को तकनीकी सहयेाग लेकर बदमाशों की धरपकड़ की जिम्मेदारी दी गई। इस बीच पुलिस अधीक्षक द्वारा बदमाशों के भागने के रास्तों का पता ज्ञात कर एक टीम सूबेदार भागवत पाण्डेय के नेतृत्व में तत्काल मनमाड़ महाराष्ट्र रवाना किया। मनमाड़ रेलवे पुलिस तथा खण्डवा रेल पुलिस के सहयोग से आरोपी सत्यम चौहान एवं कृष्ण कुमार चतुर्वेदी को हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरू की गई। साथ ही एक टीम उपनिरीक्षक शिवम दुबे के नेतृत्व में बहरोड, जिला अलवर राजस्थान भेजकर संदेही रवि सिंह परिहार की वहां होने की सूचना पर राजस्थान पुलिस के सहयोग से उसे भिवाड़ी में हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरू की गई। साथ ही एक टीम उप निरीक्षक दीपक बघेल, आकाश राजपूत व अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में रीवा जाकर संदेही राहुल सिंह गहरवार एवं दीपक सिंह को हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरू की। पहले तो संदेहियों ने पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया किंतु सख्ती से पूछतांछ करने पर पाचों आरोपी दीपक सिंह उर्फ दीपू निवासी गा्रम खोरी, राहुल सिंह गहरवार 22 वर्ष निवासी पावा थाना चुरहट हाल नर्मदा नगर रीवा, रवि सिंह परिहार उम्र 25 वर्ष निवासी बुडिय़ा थाना रायपुर कर्चुलियान रीवा, सत्यम सिंह चौहान उम्र 18 वर्ष निवासी शिवपुरवा थाना बहरी एवं कृष्णकुमार चतुर्वेदी उम्र 25 वर्ष निवासी घोघरा थाना कमर्जी द्वारा घटना कारित किया जाना कबूल कर लिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल, मोबाइल, मृतक के कब्जे से छीना गया बैग, कियोस्क मशीन, संबंधित कागजात तथा छीने गये रूपये जप्त कर लिये गये। आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड में लेकर अग्रिम पूछतांछ कर अन्य प्रकरणों के संबंध में भी जानकारी  एकत्रित की जा रही है।
 

मोबाइल ट्रेस के जरिये पकड़े गये आरोपी
सनसनीखेज हत्या एवं लूट की वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान करने में सायबर सेल की अहम भूमिका रही। सायबर सेल टीम द्वारा रात-दिन मेहनत करते हुये वारदात के बाद फरार हुये सभी आरोपियों के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया गया। आरोपी इतना शातिर थे कि वारदात के बाद से लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे। लेकिन सायबर सेल टीम द्वारा लगातार भाग रहे आरोपियों के ठिकाने को ट्रेस करते हुये पीछा कर रही विशेष पुलिस टीम को पूरी सूचना उपलब्ध कराते रहे। जिसके चलते सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया गया।

 

Created On :   2 Nov 2018 7:44 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story