- Home
- /
- विवाहित प्रेमी युगल की संदेहास्पद...
विवाहित प्रेमी युगल की संदेहास्पद स्थिति में हुई मृत्यु का रहस्य बरकरार

डिजिटल डेस्क, परतवाड़ा। परतवाड़ा थाना क्षेत्र के येणी पांढरी परिसर में बरामद हुए प्रेमी युगल के रक्तरंजित शव के पोस्टमार्टम के बाद रात को मृतक महिला के पति द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू करते हुए अलग-अलग दल जानकारी के आधार पर रवाना किए हैं। बता दें कि, बुधवार 23 फरवरी को सुबह 10.30 बजे के दौरान परतवाड़ा शहर स्थित कांडली परिसर के सुधीर बोबडे व अलका दोडके नामक प्रेमीयुगल के रक्तरंजित शव येणी पांढरी खेत शिवार में बरामद हुए थे। घटना प्रकाश में आने के बाद संपूर्ण अचलपुर तहसील में खलबली मच गई। दोनों के शव देखने के बाद यह हत्या है या आत्महत्या इसको लेकर पुलिस प्रशासन में भ्रम की स्थिति थी। ऐसे में मृतक अलका दोडके के पति मनोज दोडके ने बुधवार की रात अपनी पत्नी की हत्या होने की शिकायत परतवाड़ा थाना में दर्ज करवाई।
शिकायत के आधार पर परतवाड़ा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। विशेष यानी दोनों प्रेमी युगल के रक्तरंजित शव संदेहास्पद है। मृतक अलका के हाथ में चाकू है और मृतक सुधीर की आंखों में काला चष्मा लगा हुआ है, वह सुरक्षित है। घटनास्थल की परिस्थिति को देखकर किसने किसे मारा यह भ्रम पुलिस के सामने है। ऐसे में मनोज दोडके द्वारा हत्या की आशंका होने से दर्ज की गई शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई है।
पुलिस के कड़े बंदोबस्त में सुधीर बोबडे का पीएम सुधीर बोबडे व अलका दोडके मंगलवार को दोपहर से घर से लापता थे। येणी पांढरी खेत शिवार के राकेश अग्रवाल के खेत में दोनों के रक्तरंजित शव मिलने के बाद पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए अलका दोडके का पोस्टमार्टम बुधवार की रात 8 बजे किया और उसका अंतिम संस्कार किए जाने के बाद गुरुवार को सुधीर बोबडे का पुलिस के कड़े बंदोबस्त में पोस्टमार्टम किया गया और दोपहर 12 बजे उसकी अंत्येष्टि की गई।
पुलिस विभाग सतर्क
जिस अवस्था में सुधीर बोबडे व अलका दोडके के शव घटनास्थल पर पुलिस को बरामद हुए हैं। उस परिस्थिति को देखते हुए इस प्रकरण को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। यदि दोनों ने एक दूसरे का गला रेतकर आत्महत्या की होती तो इस तरह वह एक ही जगह बैठे हुए और सुधीर की आंखों पर चष्मा लगा हुआ नहीं रहता। चायना चाकू से वार करने के बाद वह निश्चित रूप से तड़पते रहते, ऐसा भी अनुमान पुलिस का है, लेकिन अभी पुलिस इस मामले में कुछ ज्यादा बताने से टाल रही है। विशेष यानी जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल भी इस घटना पर गंभीरता से ध्यान दिए हुए हैं।
Created On :   25 Feb 2022 5:42 PM IST