मनपा चुनाव से पहले औरंगाबाद का नाम बदल दिया जाएगा- चंद्रकांत खैरे 

The name of Aurangabad will be changed before the Manpa elections- Chandrakant Khaire
मनपा चुनाव से पहले औरंगाबाद का नाम बदल दिया जाएगा- चंद्रकांत खैरे 
मनपा चुनाव से पहले औरंगाबाद का नाम बदल दिया जाएगा- चंद्रकांत खैरे 

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर गरमाई राजनीति के बीच शिवसेना के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने कहा है कि औरंगाबाद मनपा चुनाव से पहले जिले का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया जाएगा। शनिवार को खैरे ने कहा कि औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर रखने के फैसले को जल्द ही राज्य मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल जाएगी। खैरे ने कहा हमें उम्मीद थी कि शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे की जयंती पर इसकी घोषणा हो जाएगी लेकिन सरकारी प्रक्रिया में कुछ समय लगता है।

 मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने औरंगाबाद का नाम बदलने संबंधी सभी दस्तावेजों को औरंगाबाद के विभागीय आयुक्त कार्यालय से मंगाया था। औरंगाबाद विभागीय आयुक्त कार्यालय ने राज्य सरकार को सभी जानकारी दे दिया है। इसलिए आने वाले कुछ दिनों में औरंगाबाद का नाम बदल दिया जाएगा। खैरे ने कहा कि कुछ भी हो जाए। मुख्यमंत्री औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करके ही रहेंगे। औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर जारी विवाद पर खैरे ने कहा कि जिनको राजनीति करनी है वे राजनीति करेंगे। हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है। एमआईएम इसका विरोध करेगी उसको करने दीजिए। लेकिन औरंगाबाद की पूरी जनता को संभाजीनगर नाम चाहिए। 
 

Created On :   23 Jan 2021 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story