औरंगाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या चार हजार के करीब

The number of corona patients in Aurangabad is close to four thousand
औरंगाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या चार हजार के करीब
औरंगाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या चार हजार के करीब

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद । जिले में बुधवार सुबह 125 मरीजों के इजाफे के साथ आंकड़ा 3961 पर जा पहुंचा है। जिसमें शहर विभाग में 84 और ग्रामीण विभाग में 38 मरीज शामिल हैं। अभी तक 2136 मरीज अच्छे होकर घर भी लौटे है। 1619 का उपचार जारी है।

शहर विभाग में मिले मरीज
कुतुबपुरा (1), नागसेन नगर (1), बंजारा कॉलोनी (1), सराफा रोड (2), वीआईपी रोड, जूबलर पार्क (1), पडेगांव (1), संभाजी कॉलोनी, एन 6 (1), विद्या रेसिडेन्सी (1), जुना बाजार, नारायण नगर (1), पुंडलिक नगर (2), पद्मपुरा (1), इटखेडा (1), विष्णु नगर (1), सादात नगर (1), उल्का नगरी (1), संत तुकोबा नगर, एन 2, सिडको (1), न्यू हनुमान नगर (1), लक्ष्मी नगर, गारखेडा (1), जयभीम नगर, टाऊन हॉल (1), हर्ष नगर (7), संजय नगर, बायजीपुरा (4), राज नगर (1), हर्सुल जेल (4), सिद्धेश्वर नगर, जाधववाडी (2), वसंत नगर, जाधववाडी (3), नागेश्वरवाडी (1), एकता नगर, चेतना नगर (1), जाधववाडी (1), क्रांति नगर (1), म्हसोबा नगर (1), पुलिस कॉलोनी (1), एन 9 हडको (1), एन 11 (1), एन 13 (1), राज हाईट (1), विनायक नगर, देवलाई (2), विशाल नगर (1), गरम पानी (3), बुढीलेन (3), गारखेडा (3), हरिचरण नगर, गारखेडा (1), शिवाजी नगर (1), रोजा बाग (2), दिल्ली गेट (6), बेगमपुरा (1), नेहरू नगर (1), जामा मस्जिद परिसर (10), मयूर पार्क (1) मरीज मिले।

ग्रामीण में मिले मरीज
साई नगर, बजाज नगर (1), बजाज नगर, वालूज (1), हिवरा (2), पळशी (1), मांडकी (4), कन्नडं (1), पांढरी पिंपलगांव (1), दरगाह रोड, दारुसलाम पैठण (6), पडेगांव, गंगापुर (1), वालूज, गंगाुर (5), गंगापुर (2), गोदावरी कॉलनी, गंगापुर (1), लक्ष्मी कॉलनी, गंगापुर (1), जयसिंग नगर, गंगापुर (2), हाफिज नगर, सिल्लोड(2), बिलाल नगर, सिल्लोड (5), इंदिरा नगर, वैजापुर (1), पुलिस कॉलोनी, वैजापुर (1) परिसर में मरीज मिले।

उधर सावदा में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत 

सावदा में कोरोना संक्रमित मरीज की बुधवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा सात हो गया, ऐसी जानकारी मुख्याधिकारी सौरभ जोशी ने दी है। कोविड केअर सेंटर में भेजे गए संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट मंगलवार 23 जून को पॉजिटीव आई थी। कुल 38 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। मंगलवार को पॉजिटिव मरीज की बुधवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। 28 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। 

जलगांव की शिव कॉलोनी के मृख्य प्रवेश का रास्ता बंद 

उधर जलगांव में महामार्ग स्थित शिवकॉलोनी में बुधवार दोपहर को दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण मुख्य रास्ता ही महानगरपालिका के कर्मचारियों ने सील किया है। पंचशील मेडीकल से चांदनी चौंक के दौरान एक पुरूष और महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दो दिनों पहले ही खुले मैदान के सामने कोल्हेनगर के कॉर्नर के निकट एक परिवार के पति-पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उस परिसर को भी सील किया है। 

जिले में मरीज ठीक होने की दर 61 प्रतिशत

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो में मंगलवार को दिनभर में 113 मरीज ठीक होकर घर लोटे हैं। 1576 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिले में मरीज ठीक होने की दर 61 प्रतिशत है।

Created On :   24 Jun 2020 7:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story