पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा, रेट में उछाल होकर 19.29 प्रतिशत पर पहुंचा

The number of positive patients continues to rise, the rate jumped to 19.29 percent.
पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा, रेट में उछाल होकर 19.29 प्रतिशत पर पहुंचा
पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा, रेट में उछाल होकर 19.29 प्रतिशत पर पहुंचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना टेस्टिंग कम हुई, लेकिन पॉजिटिव का आंकड़ा प्रतिदिन के आस-पास ही रहा। पॉजिटिव रेट में उछाल होकर 19.29 प्रतिशत पर पहुंच गया है। 6614 लोगों की टेस्ट की गई, जिसमें से 1276 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गत सप्ताह में जिलेभर में प्रतिदिन 10 हजार के आसपास टेस्टिंग हो रही थी। सोमवार को घटकर 6614 टेस्ट की गई। शहर में 5530 और ग्रामीण क्षेत्र में 1084 टेस्ट हुई। इसमें से शहर में 1017 और ग्रामीण क्षेत्र में 236 लोग पॉजिटिव मिले। अन्य जिले के 3 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुल 11 लोगों की मृत्यु हुई, जिसमें शहर के 7, ग्रामीण का 1 और अन्य जिले के 3 मृतकों का समावेश है। अब तक जिले में मृतकों की संख्या 4401 हो गई है। 

कुल संक्रमित 1,59005
जिले में अब तक 1 लाख, 59 हजार 5 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि कोरोनामुक्त का आंकड़ा 1 लाख 43 हजार 528 हो गया है। स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रमाण 90.27 प्रतिशत है। सोमवार को 1039 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

एक्टिव मरीज 11076
जिले में फिलहाल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार 76 है। उसमें से 8 हजार 116 संक्रमितों में कोई भी लक्षण नहीं रहने से होम क्वारेंटाइन रखा गया है। 2960 मरीजों में सौम्य, मध्यम और तीव्र लक्षण रहने से उन्हें मेयो, मेडिकल तथा अन्य सरकारी व निजी अस्पताल, क्वारेंटाइन केयर सेंटर में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। संक्रमित मरीजों में 73.2 प्रतिशत मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं है।

Created On :   9 March 2021 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story