लॉकडाउन में भी सड़क हादसों की संख्या बढ़ी, घटे मौत के आंकड़े

The number of road accidents increased even in lockdown, the death toll decreased
लॉकडाउन में भी सड़क हादसों की संख्या बढ़ी, घटे मौत के आंकड़े
लॉकडाउन में भी सड़क हादसों की संख्या बढ़ी, घटे मौत के आंकड़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोविड संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन की सख्त पाबंदी की तुलना में सामान्य  समय में राज्य में सड़क हादसों की संख्या बढ़ी है, लेकिन नागपुर सहित अनेक शहरों में मौत के आंकड़े घटे हैं। यातायात विभाग की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है। िपछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पहली छमाही में सड़क हादसों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। राज्य में हादसों में मौत के आंकड़े में 28 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। 

आंकड़ों पर नजर : जनवरी से जून 2020 तक राज्य में 11,481 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं जबकि जनवरी से जून 2021 तक 14,245 दुर्घटनाएं हुईं। दुर्घटना के साथ ही मौत के आंकड़े भी राज्य स्तर पर बढ़े हैं। पिछले वर्ष दुर्घटना में 5,209 मौत हुई थी, जबकि इस वर्ष 6,708 लोगों की मौत हुई है और 10 हजार से अधिक यात्री घायल हुए हैं।

हादसे और मौत : नागपुर शहर में 431, नागपुर ग्रामीण 424, नांदेड 396, मुंबई 956, नाशिक 728, अहमदनगर 675, पुणे 674, कोल्हापुर 514, सोलापुर में 453 हादसे हुए हैं। सबसे अधिक हादसों वाले जिले में नागपुर शहर व ग्रामीण शामिल हैं, लेकिन हादसों में मौत के मामले में नागपुर ग्रामीण शामिल हैं। नागपुर शहर में हादसों में मौत का मामला घटा है। नागपुर शहर के साथ ही चंद्रपुर, गोंदिया, गडचिरोली, वर्धा, अकोला, बुलढाणा, वाशिम में हादसों में मौत के आंकड़े कम हुए हैं।

हादसों के अहम कारण : शहर में सड़कों की स्थिति अच्छी है। फिर भी मुख्य सड़कों पर ही अधिक हादसे हो रहे हैं। इन मामलों में सबसे अधिक यही कारण सामने आ रहा है कि व्यापक यातायात व्यवस्था के बाद भी नियम तोड़ने वाले युवाओं की संख्या बढ़ रही है। सबसे अधिक 59 प्रकरण तेज गति से वाहन चलाने के हैं। अनियंत्रित वाहन चलाने से 96, शराब पीकर वाहन चलाने से 7 व रांग साइड वाहन चलाने से 19 मौत हुई है।
 

Created On :   30 July 2021 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story