- Home
- /
- सांस्कृतिक भवन मेंं होगी प्रभाग...
सांस्कृतिक भवन मेंं होगी प्रभाग रचना के आपत्तियों की सुनवाई

By - Bhaskar Hindi |16 Feb 2022 7:41 AM IST
अमरावती सांस्कृतिक भवन मेंं होगी प्रभाग रचना के आपत्तियों की सुनवाई
डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय मनपा चुनावों को लेकर प्राथमिक प्रभाग रचना का प्रारूप 2 फरवरी को राज्य चुनाव आयोग की ओर से घोषित किया गया था। जिस पर 14 फरवरी तक आपत्तियां दर्ज कराने की समय-सीमा दी गई थी। 15 फरवरी को मनपा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुल 292 आपत्तियां प्रभाग रचना को लेकर दर्ज कराई गई है। जिन पर 21 फरवरी से स्थानीय सांस्कृतिक भवन में सुनवाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 2 मार्च को चुनाव आयोग द्वारा अंतिम प्रारूप प्रस्तुत किया जाएगा। इस तरह की जानकारी मनपा आयुक्त डा. प्रवीण आष्टीकर द्वारा दी गई है।
Created On :   16 Feb 2022 1:11 PM IST
Next Story