वृद्ध का सीढ़ी से पैर फिसला, युवक छत से गिरा, दोनों की मौत

The old man slipped off the ladder, the young man fell from the roof, both died
वृद्ध का सीढ़ी से पैर फिसला, युवक छत से गिरा, दोनों की मौत
वृद्ध का सीढ़ी से पैर फिसला, युवक छत से गिरा, दोनों की मौत

 डिजिटल डेस्क, नागपुर ।  इमामवाड़ा और यशोधरा नगर क्षेत्र में मकान से गिरकर 2 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में शामराव पाटील (61) और पीयूष उर्फ गोलू रमेश सिंह ठाकुर (22) शामिल हैं। इमामवाड़ा में मकान की पहली मंजिल पर जाते समय सीढ़ियों से फिसलने पर गिरने से शामराव पाटील के सिर में चोट लगने से मौत हो गई। यशोधरानगर में पीयूष उर्फ गोलू ठाकुर कहीं पर जन्मदिन कार्यक्रम में गया था। वहां पर मकान की पहली मंजिल से संतुलन बिगड़ने पर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई।

सिर के बल गिरे
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ग्रेट नाग रोड, इमामवाड़ा निवासी शामराव यशवंत पाटील 3 मार्च को घर की पहली मंजिल पर सीढ़ियों से जा रहे थे। इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और सिर के बल नीचे गिर पड़े। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर इमामवाड़ा थाने की महिला सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीवास्तव ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है। 

संतुलन बिगड़ा
दूसरी घटना यशोधरा नगर थाना क्षेत्र के लालगंज शांतिनगर परिसर में हुई। यहां रहनेवाले  पीयूष उर्फ गोलू रमेश सिंह ठाकुर अपने दोस्त के जन्मदिन कार्यक्रम में गोसावी अखाड़ा कब्रस्तान रोड, रानी दुर्गावती चौक नागपुर परिसर में गया था। इस दौरान दोस्त के घर की पहली मंजिल से उसका संतुलन बिगड़ने पर नीचे गिर पड़ा। उसे उपचार के लिए मेयो अस्पताल में ले गए, जहां प्राथमिक जांच के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में 4 मार्च को सूचना मिलने पर यशोधरा नगर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक हुमणे ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया।


 

Created On :   5 March 2021 10:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story