मोबाइल पर बिजली काटने का फर्जी संदेश भेजकर वृद्ध को सवा दो लाख से ठगा 

The old man was duped by two and a half lakhs by sending a fake message to cut off the electricity on the mobile.
मोबाइल पर बिजली काटने का फर्जी संदेश भेजकर वृद्ध को सवा दो लाख से ठगा 
अमरावती मोबाइल पर बिजली काटने का फर्जी संदेश भेजकर वृद्ध को सवा दो लाख से ठगा 

डिजिटल डेस्क,  अमरावती । शहर में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। यह ठग विविध तरह के मैसेज भेजकर मोबाइल धारकों को नए-नए एप डाउनलोड करने लगाते हंै और उसके बाद संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते से लाखों रुपए की रकम उड़ाते हंै। इसी तरह यहां के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के बैंक खाते से 2 लाख 25 हजार रुपए निकाले गए। जानकारी के अनुसार स्थानीय बुधवारा के दत्ता चौक में रहनेवाले अरुण भाऊराव चुने नामक सेवानिवृत्त कर्मचारी के मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल धारक ने विद्युत आपूर्ति खंडित किए जाने का मैसेज भेजा और अपने नंबर पर संपर्क करने को कहा। अरुण चुने ने संपर्क किया तो उसे ट्रांजेक्शन करने के लिए उन्हें क्यिवक सपोर्ट नाम का एप डाउनलोड करने लगाया और नेट बैंकिंग द्वारा उनके खाते से 2 लाख 25 हजार रुपए निकाल लिए। साइबर सेल ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 419, 420 व सूचना तकनीकी कानून की धारा 66 (सी), 66 (डी) के तहत मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   17 Jun 2022 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story