- Home
- /
- अचलपुर एसडीओ कार्यालय के सामने...
अचलपुर एसडीओ कार्यालय के सामने वृद्धा ने किया आत्मदाह का प्रयास

डिजिटल डेस्क, परतवाड़ा (अमरावती)। सौतेले भाई द्वारा हड़पी जमीन कई साल की प्रशासनिक व न्यायालयीन लड़ाई के बाद भी न मिलने से एक 75 वर्षीय वृद्धा हताश हो गई। वृद्धा ने उपविभागीय कार्यालय के सामने आत्मदहन का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की सतर्कता से घटना टल गई।
जानकारी के मुताबिक आत्मदहन का प्रयास करने वाली वृद्ध महिला का नाम सुमन राजाराम पोटे (75) है। महिला का मामला वर्ष 1994 से शासन, प्रशासन तथा न्यायालय में है। सुमनब पोटे, नारायण कपले की बेटी है। नारायण की पहली पत्नी से सुमन नामक एक बेटी है, जबकि उत्तम नामक सौतेला भाई है। सुमन का विवाह अचलपुर के बिलपुरा निवासी राजाराम कपले के साथ हुआ। उत्तम कपले भी विवाहित है। दोनों परिवार अलग रहते हैं। दोनों के पिता नारायण कपले के पास परतवाड़ा-अमरावती मुख्य मार्ग पर 4 एकड़ खेती थी।
नारायण अपने बेटे उत्तम कपले के पास रहते थे। इसी का लाभ लेकर सुमन के सौतेले भाई उत्तम कपले ने वह खेत 1994 में जड़ीये नामक व्यक्ति को बेच दिया। उस समय घटना की किसी को भनक नहीं लगी। गोपनीय व्यवहार होने के बाद जड़ीये ने वह खेत वर्ष 2007 में बिल्डर व्यवसायी सुनील खानझोडे को बेच दिया। यहीं से इस व्यवहार का पता चलने पर पिता के हिस्से का अधिकार लेकर सुमन पोटे ने न्याय के लिए न्यायालय में गुहार लगाई। शुरुआत में दीवानी न्यायालय, फिर नागपुर खंडपीठ में मामला पहुंचा तो उत्तम कपले ने किया जमीन का व्यवहार अदालत ने अवैध ठहराया। इसके पूर्व वर्ष 2008-09 में बिल्डर सुनील खानझोडे व मनोज भेंडे ने कृषि जमीन अकृषि की और वहां ले-आउट बनाकर भूखंड की बिक्री कर दी। उस समय यह प्रकरण न्याय प्रविष्ठ रहते तत्कालीन उपविभागीय अधिकारी ने 44 भूखंड बिक्री की अनुमति कैसी दी, इसके अलावा यह भूखंड कैसे बेचे गए ? इसका जवाब पूछने के लिए सुमन पोटे ने लड़ाई शुरू की और वह फैसला उसके पक्ष में आया। सभी न्यायालयीन लड़ाई मेंं जीत हासिल करने के बाद भी जमीन न मिलने से फिर से एक बार स्थानीय उपविभागीय कार्यालय में आवेदन दाखिल किया। इस प्रकरण मेंं उपविभागीय अधिकारी संदीप अपार ने तकनीकी दुविधा बताकर प्रकरण खारिज कर सुमन पोटे को अदालत में अपील करने के आदेश दिए। इससे संतप्त होकर बुधवार को दोपहर 1 बजे के दौरान सुमन पोटे ने अपने शरीर पर कैरोसिन डालकर आत्मदहन करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की सर्तकता से घटना टल गई।
Created On :   30 Jun 2022 2:56 PM IST