आपली बस चालक को लूटने का प्रयास करने वाला फुटेज की मदद से पकड़ाया

The one who tried to rob the bus driver was caught with the help of the footage
आपली बस चालक को लूटने का प्रयास करने वाला फुटेज की मदद से पकड़ाया
आपली बस चालक को लूटने का प्रयास करने वाला फुटेज की मदद से पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आपली बस चालक को लूटने का प्रयास करना दो लुटेरों को महंगा पड़ा, जब दोनों घटना को अंजाम देते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। एक आरोपी को अपराध शाखा पुलिस ने दबोच लिया है, जबकि उसके साथी की सरगर्मी से तलाश जारी है। लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज आरोपी राजेश भारत शाहू (35), डिप्टी सिग्नल निवासी को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपी रोशन अंजन वंजारी (25), लकड़गंज निवासी है।

बाइक ने पहुंचाया आरोपी तक 
20 जुलाई को सुबह आरोपियों ने डिप्टी सिग्नल रेलवे क्रासिंग के पास आपली बस (एम.एच.-40-डी.जी.-0838) के सामने बाइक (एम.एच.-49-ए.सी.-6898) खड़ी की और बस को रोका। पश्चात बस के केबिन में घुसकर चालक सुरेश ठाकरे (64) को खींचकर बस से नीचे उतारा और  मारपीट कर चाकू की नोंक पर उससे रुपए छीनने का प्रयास किया। यह देखकर देखकर बस से यात्री भी नीचे उतरे, तो कहीं यात्री पिटाई न कर दे इस डर से दोनों आरोपी भाग खड़े हुए। यह घटना मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। चालक की शिकायत पर लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया। जांच के दौरान अपराध शाखा के यूनिट क्र.-3 की टीम ने आरोपियों का बाइक नंबर के आधार पर पता-ठिकाना ढूंढ़ निकाला और राजेश शाहू को दबोच लिया। उसे लकड़गंज पुलिस के सुपुर्द किया। जांच जारी है।
 

Created On :   24 July 2021 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story