- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- The ongoing efforts to shift the four trees from the Jaitwara-Birsinghpur road succeeded
दैनिक भास्कर हिंदी: सड़क पर आ रहे चंदन के 2 वृक्षों को वनभूमि में लगाया गया

डिजिटल डेस्क, सतना। जैतवारा-बिरसिंहपुर मार्ग से परसदिया के लिए बन रही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के रास्ते में आ रहे 4 वृक्षों को हटाने के लिए चल रही कोशिशें डेढ़ साल बाद अंजाम तक पहुंची। इस दौरान प्रशासन व पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए कोनिया गांव में लगे चंदन के 2 पेड़ों को जेसीबी की मदद से जड़ समेत निकलवाकर बिरसिंहपुर वन चौकी परिसर में लगवा दिया, जबकि एक वृक्ष को सुरक्षित छोड़ दिया तो आम के विशालकाय दरख्त को कटवाकर सड़क की बाधा को दूर कर दिया। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चली कार्रवाई में तहसीलदार मनीष पांडेय, नायब तहसीलदार राजेश शुक्ला, डीएसपी किरण किरो, जैतवारा टीआई हरीश द्विवेदी समेत भारी पुलिस बल व राजस्व अमले के लोग मौजूद रहे। इस पूरे केस में उल्लेखनीय बात यह रही कि प्रशासन ने चंदन के दो वर्ष पुराने वृक्षों को काटने के बजाए उखड़वाकर नई जगह लगवाते हुए मिशाल पेश की है।
क्या है मामला
गौरतलब है कि परसदिया को मुख्य मार्ग से जोडऩे के लिए प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन कोनिया गांव में कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर चंदन, आम आदि के वृक्ष लगा दिए थे। इसको लेकर तहसील न्यायालय से जिला दंडाधिकारी की कोर्ट तक लड़ाई लड़ी पर जांच-पड़ताल और सभी पक्षों को सुनने के बाद तत्कालीन कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने अतिक्रामकों का दावा खारिज कर दिया था । पर तब विधानसभा चुनाव के चलते वृक्षों को हटाने के लिए पुलिस कप्तान ने बल उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर की थी। अब जबकि चुनाव समाप्त हो गए, तब मझगवां एसडीएम ओमनारायण सिंह ने एसपी संतोष सिंह गौर को पत्र लिखा तो उन्होंने डीएसपी किरण किरो की अगुवाई में 25 सदस्यीय टीम राजस्व अमले की मदद के लिए भेज दी, जिनके सहयोग से पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई। इसी के साथ परसदिया के लोगों का अच्छी सड़क पर चलने का सपना साकार होने की राह भी आसान हो गई।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में सोनिया गांधी के नाम पर बवाल, बीजेपी-कांग्रेस में शुरू हुआ घमासान
दैनिक भास्कर हिंदी: एमपी के कानून मंत्री बोले- कांग्रेस नेताओं पर दर्ज राजनैतिक मुकदमे वापस लेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रशासन ने नमाज पढ़ने से रोका, कांग्रेस नेता बोले- RSS की शाखाओं पर भी लगे रोक
दैनिक भास्कर हिंदी: एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर यूटर्न- युवा कांग्रेस ने कहा- अब रिलीज से पहले नहीं देखना चाहते फिल्म
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस का 134 वां स्थापना दिवस, राहुल ने पार्टी दफ्तर में फहराया झंडा