सड़क पर आ रहे चंदन के 2 वृक्षों को वनभूमि में लगाया गया

The ongoing efforts to shift the four trees from the Jaitwara-Birsinghpur road succeeded
सड़क पर आ रहे चंदन के 2 वृक्षों को वनभूमि में लगाया गया
सड़क पर आ रहे चंदन के 2 वृक्षों को वनभूमि में लगाया गया

डिजिटल डेस्क, सतना। जैतवारा-बिरसिंहपुर मार्ग से परसदिया के लिए बन रही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के रास्ते में आ रहे 4 वृक्षों को हटाने के लिए चल रही कोशिशें डेढ़ साल बाद अंजाम तक पहुंची। इस दौरान प्रशासन व पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए कोनिया गांव में लगे चंदन के 2 पेड़ों को जेसीबी की मदद से जड़ समेत निकलवाकर बिरसिंहपुर वन चौकी परिसर में लगवा दिया, जबकि एक वृक्ष को सुरक्षित छोड़ दिया तो आम के विशालकाय दरख्त को कटवाकर सड़क की बाधा को दूर कर दिया। दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चली कार्रवाई में तहसीलदार मनीष पांडेय, नायब तहसीलदार राजेश शुक्ला, डीएसपी किरण किरो, जैतवारा टीआई हरीश द्विवेदी समेत भारी पुलिस बल व राजस्व अमले के लोग मौजूद रहे। इस पूरे केस में उल्लेखनीय बात यह रही कि प्रशासन ने चंदन के दो वर्ष पुराने वृक्षों को काटने के बजाए उखड़वाकर नई जगह लगवाते हुए मिशाल पेश की है।

क्या है मामला
गौरतलब है कि परसदिया को मुख्य मार्ग से जोडऩे के लिए प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन कोनिया गांव में कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर चंदन, आम आदि के वृक्ष लगा दिए थे। इसको लेकर तहसील न्यायालय से जिला दंडाधिकारी की कोर्ट तक लड़ाई लड़ी पर जांच-पड़ताल और सभी पक्षों को सुनने के बाद तत्कालीन कलेक्टर मुकेश शुक्ला ने अतिक्रामकों का दावा खारिज कर दिया था । पर तब विधानसभा चुनाव के चलते वृक्षों को हटाने के लिए पुलिस कप्तान ने बल उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर की थी। अब जबकि चुनाव समाप्त हो गए, तब मझगवां एसडीएम ओमनारायण सिंह ने एसपी संतोष सिंह गौर को पत्र लिखा तो उन्होंने डीएसपी किरण किरो की अगुवाई में 25 सदस्यीय टीम राजस्व अमले की मदद के लिए भेज दी, जिनके सहयोग से पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई। इसी के साथ परसदिया के लोगों का अच्छी सड़क पर चलने का सपना साकार होने की राह भी आसान हो गई।

 

Created On :   31 Dec 2018 7:59 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story