- Home
- /
- कम्प्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर जाने से ...
कम्प्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर जाने से 623 ग्राम पंचायतों का आनलाइन कामकाज ठप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। "आपले सरकार सेवा केंद्र" के कम्प्यूटर ऑपरेटर काम बंद आंदोलन पर चले जाने से ग्राम पंचायतों की ऑनलाइन सेवा लड़खड़ा गई है। 5 महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण कम्प्यूटर ऑपरेटर बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। नागपुर जिले की 13 तहसीलों में 623 ग्राम पंचायतों में कम्प्यूटर लगाए गए हैं। सभी ग्राम पंचायतों में कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं। आपले सरकार सेवा केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों को विविध सेवा उपलब्ध कराई जाती है। कम्प्यूटर ऑपरेटरों के काम बांद आंदोलन से ग्रामीणों को मिलनेवाली सेवा ठप हो गई है।
यह है पूरा मामला
वर्ष 2016 में "आपले सरकार सेवा केंद्र" योजना अमल में लाई गई। इस योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कम्प्यूटर लगाए गए। कम्प्यूटर चलाने और प्रणाली की देखभाल दुरुस्ती का केंद्र सरकार की अर्धशासकीय कंपनी सीएससी-एसपीवी कंपनी के साथ अनुबंध किया गया। इस कंपनी के माध्यम से ग्राम पंचायतों में ऑपरेटरों की नियुक्ति की गई। कंपनी की ओर से ऑपरेटरों को प्रति माह 6 हजार रुपए मानदेय दिया जाता है। ग्राम पंचायतों से चौदहवें वित्त आयोग की निधि से ऑपरेटरों के मानदेय की रकम वसूल की जाती है। ग्राम पंचायतों से एकमुश्त रकम वसूल की गई है। इसके बावजूद उन्हें 5 महीने से मानदेय अदा नहीं किया गया है। इसे लेकर समय-समय पर आंदोलन किए गए हैं। महीनों तक मानदेय अदा नहीं किए जाने से कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने काम बंद आंदोलन कर रोष व्यक्त किया
मानदेय निश्चित तारीख पर अदा करें
सेवा प्रदाता कंपनी को ऑपरेटरों का मानदेय अदा करने की एक तारीख निश्चित करनी चाहिए। हर महीने मानदेय अदा निश्चित तारीख को अदा करने सभी ग्राम पंचायतों के आरटीजीएस की व्यवस्था करने की मांग का ज्ञापन काटोल के गट विकास अधिकारी साैंपा गया।-( अमूल नेहारे, अध्यक्ष, कम्प्यूटर आॅपरेटर संगठन)
उल्लेखनीय है कि जिले की 167 ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर ऑनलाइन सेवा शुरू की जानी थी। ग्राम पंचायत की 33 प्रकार की सेवा ऑनलाइन होना अपेक्षित था। इसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर की महत्वपूर्ण भूमिका है। मुहूर्त के एक दिन पहले ऑपरेटर बेमियादी काम बंद पर चले जाने से ग्राम पंचायतों को ऑनलाइन करने के जिप प्रशासन के मंसूबों पर पानी फिर गया।
Created On :   3 Oct 2018 12:33 PM IST