युवाओं को भड़का रहा है विपक्ष हर योजना को गलत ठहराना काम

The opposition is provoking the youth to falsify every plan
युवाओं को भड़का रहा है विपक्ष हर योजना को गलत ठहराना काम
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने साधा निशाना युवाओं को भड़का रहा है विपक्ष हर योजना को गलत ठहराना काम

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  अग्निपथ योजना 2022 को लेकर आंदोलन को केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने विपक्ष की गुमराह करनेवाली राजनीति का परिणाम कहा है। उन्होंने कहा है कि युवाओं को विपक्ष भड़का रहा है। आंदोलन करनेवाले सभी युवाओं को सेना से संबंध नहीं है। कांग्रेस अपनी स्थिति को लेकर तिलमिलायी है। केंद्र सरकार की हर याेजना को गलत ठहराती है। एक कार्यक्रम के सिलसिले में सिंह रविवार को शहर में थे। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए सेवा का अवसर है-चयनित अग्निवीर देश की सेवा करेंगे। 4 वर्ष के कार्यकाल के बाद उनके लिए अनेक राज्यों ने कुछ योजनाएं लाई हैं।  अग्निपथ योजना के खिलाफ जो आंदोलन भड़का हुआ है, उसके लिए विरोधी पार्टी जिम्मेदार है। विपक्ष से आह्वान है कि वह युवाओं की दिशा-भूल न करें, बल्कि उन्हें समझाकर मार्गदर्शन करें। सेना नौकरी देने का साधन नहीं है। सेना भर्ती में 40-45 उम्मीदवारों में एक को अवसर मिलता है। अग्निपथ योजना भी वैसी ही है। जो योग्य होगा उसे अवसर मिलेगा। 25 प्रतिशत युवाओं को मौका मिलेगा और शेष 75 फीसदी अग्निवीरों को अच्छा आर्थिक पैकेज मिलेगा। सिंह ने कहा कि हरियाणा, यूपी जैसे राज्यों ने अग्निवीरों को नौकरी देने की घोषणा की है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने भी अन्य सेवाओं में अग्निवीरों को समावेश करने का वादा किया है, जिसके चलते योजना पर अंगुली उठाने का सवाल ही कहां उठता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोचिंग क्लासेस के बच्चों को गुमराह किया जा रहा है। 
 

Created On :   20 Jun 2022 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story