- Home
- /
- पूर्वी द्वार पर लगे संतरे का रंग पड़...
पूर्वी द्वार पर लगे संतरे का रंग पड़ गया काला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी द्वार पर करोड़ों खर्च करने के बाद भी वर्तमान में यहां रखरखाव में कोताही बरती जा रही है। यह हम नहीं, पूर्वी द्वार पर स्टेशन की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाया गया संतरे का रंग बता रहा है, जो रखरखाव के अभाव में नारंगी रंग से काला हो गया। वहीं यहां अब समय बताने वाली घड़ी भी नजर नहीं आ रही है। सफाई में लापरवाही दिखाई देती है।
9 करोड़ की लागत से हुआ था काम
नागपुर रेलवे स्टेशन पर दो द्वार है, जिसमें पश्चिम व पूर्वी द्वार है। कुछ समय पहले तक पूर्वी द्वार के हाल बहुत ज्यादा खराब थे, जिसके कारण यहां से ज्यादातर यात्री आवागमन नहीं करते थे। इससे पश्चिम द्वार पर ही यात्रियों का लोड़ बढ़ते जा रहा था। लेकिन रेल प्रशासन ने वर्ष 2016 में पूर्वी द्वार का कायाकल्प कर दिया। 9 करोड़ रुपए की लागत से प्लेटफार्म नंबर आठ का निर्माण करने के साथ-साथ संतरा मार्केट परिसर स्थित पूर्वी द्वार का भी कायाकल्प किया था। यहां बनाई इमारत के ऊपर संतरा नगरी की पहचान के तौर पर संतरे की प्रतिकृति भी बनाई है, जिसे पीला व नारंगी रंग दिया था, लेकिन इसका रखरखाव सही तरह से रेलवे नहीं कर पाई। जिसके कारण ही वर्तमान स्थिति में इमारत पर लगाई संतरे की प्रतिकृति काले रंग की पड़ गई है। जिससे स्टेशन के सौदर्यीकरण पर सवाल उठ रहा है।
Created On :   4 Dec 2021 4:55 PM IST