- Home
- /
- कचरे को लेकर फ्लैट के लाेग आपस में...
कचरे को लेकर फ्लैट के लाेग आपस में उलझे, पुलिस तक पहुंचा विवाद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कामठी तहसील के तरोड़ी खुर्द में जरूरतमंदों के लिए 2200 से ज्यादा फ्लैट बनाए गए, लेकिन यहां कचरा संकलन व सफाई की व्यवस्था नहीं है। कचरे के निपटारे के लिए बुलाई गई बैठक में फ्लैटवाले आपस में ही उलझ गए। विवाद बढ़ता देख किसी महिला ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रात को घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत किया।
मच्छरों का भारी प्रकोप
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कामठी तहसील के तरोड़ी खुर्द (सिम्बॉयसिस के पास) खसरा नं. 63 में 2200 से ज्यादा फ्लैट बनाए गए हैं। करीब 400 परिवारों को फ्लैट का कब्जा दिया गया, जिसमें में 150 से ज्यादा परिवार यहां रहने आ गए हैं। कचरा संकलन व परिसर में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। सोसायटी व फ्लैट से निकलने वाला कचरा इधर-उधर फैल रहा है। बारिश के कारण परिसर में घास-फूस उग आई है। मच्छर भी आतंक मचा रहे हैं। खेती-बाड़ी की जगह होने से सांप-बिच्छू भी आए दिन निकल रहे हैं। यह फ्लैट एनएमआरडीए की तरफ से बनाए गए हैं।
पुलिस ने दी हिदायत
नासुप्र व बिडगांव ग्राम पंचायत ने ध्यान नहीं देने से नाराज फ्लैटधारकों ने कचरा निस्तारण पर चर्चा के लिए रविवार रात को परिसर में बैठक बुलाई। कचरे के निपटारे के लिए रणनीति बनने के पहले ही फ्लैट धारकों में कचरे को लेकर विवाद हो गया। एक महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस रविवार रात 9.30 बजे घटनास्थल पहुंची आैर सभी को शांत किया। आपस में नहीं लड़ने की हिदायत दी।
एजेंसी नहीं दे रही ध्यान
स्थानीय निवासी नरेंद्र बालपांडे व आेमप्रकाश भेंडारकर ने बताया कि कचरे के निपटारे व सफाई की व्यवस्था नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया आैर सांप, बिच्छू निकलते रहते है। एनएमआरडीए ने फ्लैट तो बनाए, लेकिन कचरा संकलन व सफाई की व्यवस्था नहीं की। जिम्मेदार एजेंसी ने इस पर ध्यान देना चाहिए।
Created On :   22 Jun 2021 1:42 PM IST