लोहा चोरी का खुलासा, ठेकेदार पुत्र और 2 फैक्ट्री कर्मचारी गिरफ्तार

Police arrested the contractor son and 2 employees for stealing the iron
लोहा चोरी का खुलासा, ठेकेदार पुत्र और 2 फैक्ट्री कर्मचारी गिरफ्तार
लोहा चोरी का खुलासा, ठेकेदार पुत्र और 2 फैक्ट्री कर्मचारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर थाना अंतर्गत सरलानगर सीमेंट फैक्ट्री से कबाड़ खरीदने की आड़ में लोहा चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने ठेकेदार पुत्र व 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। समझा जाता है कि यह गोरखधंधा काफी समय से चल रहा था किंतु मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को इस बार ही रंगे हांथ पकड़ा जा सका। उक्त जानकारी देते हुए टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि कटनी रोड ब्लाक कालोनी निवासी दशरथ  वर्मा ने फैक्ट्री में प्लास्टिक के ड्रम, लकड़ी सहित कबाड़ खरीदने का ठेका लिया था। उसने काम की जिम्मेदारी अपने बेटे सुमेश वर्मा 26 वर्ष को दे रखी थी, जिसने फैक्ट्री के सुपरवाइजर चन्द्रकांत पांडेय पुत्र चन्द्रिका प्रसाद 40 वर्ष और राजीव कुमार मिश्रा पुत्र रामरूद्र 34 वर्ष निवासी दमोह थाना इंदवार जिला उमरिया के साथ मिलकर कबाड़ बाहर लाने की आड़ में लोहा चोरी करने की योजना बना डाली। विगत दिनों जब काफी माल एकत्र हो गया तो आरोपी सुमेश 2 पिकअप वाहन लेकर फैक्ट्री पहुंच गया, जहां दोनों कर्मचारियों की मदद से प्लास्टिक के ड्रमों में लोहा छिपाकर गाडिय़ों में लोड कर लिया।

गेट पर खुली पोल
स्टोर से माल लादकर दोनों वाहन जब बाहर निकलने के लिए फैक्ट्री के मेन गेट पर आए तो मुखबिर की सूचना पर फैक्ट्री के सुरक्षा कर्मियों ने सघन तलाशी ली, जिससे ड्रमों में छिपाया गया लोहा बरामद हो गया। तब गार्डों ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और थाने में भी सूचना दे दी, तब पुलिस ने मौके पर जाकर पूछताछ की तो आरोपी सुमेश ने चन्द्रकांत व राजीव के साथ मिलकर चोरी करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। लिहाजा वाहन समेत माल जब्त कर अपराध क्रमांक 811/18 धारा 379 आईपीसी कायम करते हुए आरोपियों को बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश कर दिया गया।समझा जाता है कि यह गोरखधंधा काफी समय से चल रहा था किंतु मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को इस बार ही रंगे हांथ पकड़ा जा सका ।

 

Created On :   22 Nov 2018 8:16 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story