- Home
- /
- आरोपी को पकड़ने गए पुलिस दल पर हमला
आरोपी को पकड़ने गए पुलिस दल पर हमला

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गाडगेनगर थाना क्षेत्र निवासी कक्षा 11वीं की नाबालिग छात्रा का पीछा कर एक रोमियों उसे परेशान कर रहा था। आरोपी रोमियो को पकड़ने के लिए गए गाडगेनगर पुलिस के डीबी स्क्वॉड पर चांगापुर फाटे के पास रात करीब 11 बजे आरोपियों ने हमला कर वाहन फोड़ दिया। हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें भी आईं। मामले में गाडगेनगर पुलिस ने मुख्य आरोपी सैयद इमरान अली मुमताज अली समेत अन्य दो काे गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने तीनों को सोमवार 2 जनवरी तक पुलिस की कस्टडी में रखने के आदेश दिए है।
जानकारी के अनुसार गाडगेनगर थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग छात्रा विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था में कक्षा 11वीं की छात्रा है। वह साइकिल पर रोज नवसारी होकर पंचवटी चौक परिसर में सुबह ट्यूशन के लिए जाती थी। करीब 15 दिन से सैय्यद इमरान अली मुमताज अली (32, गजानन नगर, वडाली) उसका पीछा कर रहा था। रोज छात्रा के घर के इर्दगिर्द दोपहिया लेकर चक्कर लगाता था। छात्रा ने यह बात परिजनों को बताई तो युवती का भाई उस लड़के पर नजर रखने लगा। युवती के भाई ने पहले आरोपी को जीजे 27-सीजी 7280 नंबर की दोपहिया लेकर पीछा करतेे देखा और उसका दूर से फोटो भी निकाला। 23 दिसंबर को मामले की गाडगेनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने दोपहिया के नंबर को जब ट्रेस किया तो वाहन किसी और के नाम पर दर्ज निकला। उसके बाद वही युवक एमएच 27-एयू 5808 नंबर की दोपहिया से छात्रा का पीछा करने लगा। मामले की जानकारी पुलिस को दी तो जांच में पता चला कि दोपहिया सैयद इमरान अली मुमताज अली (32) के नाम दर्ज है और संबंधित व्यक्ति सिकची रिसोर्ट में सुरक्षाकर्मी है।
इस जानकारी पर गुरुवार 29 दिसंबर की रात करीब 11 बजे गाडगेनगर पुलिस का दल निजी कार क्रमांक एमएच 27-डीए 5905 नंबर के वाहन में आरोपी को पकड़ने गए। पुलिस ने सैय्यद इमरान को गाड़ी में बिठाया और उसे थाने में ला रहे थे। उसी समय एमएच 27-बीई 6101 नंबर की कार में सिकची रिसोर्ट का मालिक चेतन कोटेचा और नाबालिग को छेड़नेवाले युवक का भाई सैयद इरफान अली मुमताज अली दोनों पुलिस के वाहन का पीछा करते हुए आए। उन्होंने चांगापुर फाटे के पास पुलिस के निजी वाहन के सामने अपना वाहन आड़ा कर दिया और आरोपी सैयद इमरान को जबरन वाहन में बैठाने का जवाब पूछने लगे। पुलिस ने उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाया। उसी समय वलगांव निवासी श्रीकांत ज्ञानेश्वर वाडीकर (30), महेंद्र कालोनी निवासी सचिन शिवदास भोंगले (45) समेत 10 से 12 की संख्या में हमलावर वहां जमा हो गए। पुलिस कर्मियों का पहचान पत्र देखकर उनकी गाड़ी पर हमला कर आरोपी को भगाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच गाडगेनगर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी नियंत्रण कक्ष को दी।
नियंत्रण कक्ष का दल तत्काल मौके पर पहुंचा। अतिरिक्त पुलिस दल को देखकर शेष आरोपी भाग गए। सिकची रिसोर्ट का मालिक चेतन कोटेचा और सैय्यद इमरान का भाई सैयद इरफान भी एमएच 27-बीई 6101 नंबर की कार में भागने में सफल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से सैय्यद इमरान समेत श्रीकांत वाडीकर, सचिन भोंगले को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ गाडगेनगर थाने में धारा 533 राईट, 333, 143, 147, 148, 149, 341, 294, 286, 189, 4/25 आर्म्स एक्ट तथा मुंबई पुलिस कानून की धारा 110/ 112/ 117 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   31 Dec 2022 6:13 PM IST