- Home
- /
- संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का...
संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का फ्लैग मार्च, चप्पे-चप्पे पर होगी जवानों की नजर

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। एक तरफ जहां दशहरा की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं वहीं दूसरी तरफ चुनाव की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए पुलिस ने गुरूवार सुबह रांझी और ओमती संभाग में फ्लैग मार्च निकाला। इन दोनों फ्लैग मार्च को सीएसपी के मार्ग दर्शन में निकाला गया,जिसमें थाना प्रभारी से लेकर थाने का बल भी मौजूद था। आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को दृष्टिगत रखते हुये सैन्ट्रल पैरा मिलेट्री फोर्स की 2 कम्पनियां रैपिडैक्शन फोर्स (आर.ए.एफ.) एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सी.आई.एस.एफ) ने जबलपुर में अपनी आमद दर्ज करायी है। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा ऐरिया डॉमीनेशन एवं यह सुनिश्चित कराने कि मतदान शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित ढंग से हो, और मतदाताओं को इस बात की पूरी स्वतंत्रता हो कि वे बिना किसी डर/भय/परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, उक्त दोनो कम्पनियों से फ्लैग मार्च कराया जा रहा है। ओमती संभाग एवं रांझी संभाग में कराया जा रहा फ्लैग मार्च सीएसपी ओमती एवं रांझी के मार्ग दर्शन में हो रहा है फ्लैग मार्च संभाग के थाना प्रभारी एवं थाने का बल भी मौजूद है।
संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष नजर-
बताया जाता है कि पुलिस की नजर संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष रूप से है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य संदेहियों पर नजर रखना है। इसके साथ ही उन्हें यह भी बताना है कि यदि शांति व्यवस्था भंग की जाती है, तो उनको किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। उनके खिलफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी मौजूद रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी हुआ था फ्लैग मार्च
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ग्रामीण क्षेत्रों के संवेदनशील ग्राम पौडी राजघाट, डुंगरिया, कैमोरी, तमोरिया, कुसली, भिलौदा, बोरिया, बेलखाडू में थाना प्रभारी कटंगी राकेश तिवारी के नेतृत्व में तथा थाना बेलखेड़ा के संवेदनशील ग्राम बेलखेड़ा, जमखार, गुंदरई, मनखेडी में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. रायसिंह नरवरिया के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। इसी प्रकार शहर के थाना कैंट क्षेत्र की गलियों में नगर पुलिस अधीक्षक कैंट के नेतृत्व मे एस.टी.एफ. के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।
Created On :   18 Oct 2018 2:47 PM IST