- Home
- /
- सुपारी चोरी का पर्दाफाश, तीन...
सुपारी चोरी का पर्दाफाश, तीन व्यापारी सहित दर्जन पर आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सुपारी चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीन व्यापारियों समेत दर्जन भर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लकड़गंज थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो वाहनों समेत लाखों रुपए का चोरी का माल भी जब्त किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया है।
साढ़े पांच लाख में बेचा माल
छापरू नगर चौक निवासी विजय घनश्याम आमेकर (46) का कुंभारटोली चौक में सुपारी का गोदाम है। 20 अगस्त से 13 नवंबर 2018 के बीच में आरोपियों ने पीछे का ताला तोड़कर गोदाम में प्रवेश किया। मिनी मालवाहन क्रमांक एमएच 40 एन 7433 और ऑटो क्रमांक एमए 49 डी 6236 से सुपारी के 60 बोरे चोरी किए, जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख 72 हजार रुपए बताई जा रही है। घटित प्रकरण को लगभग एक डेढ़ महीने के भीतर तीन-तीन-चार-चार लोगों का समूह बनाकर अंजाम दिया है। उसके बाद आरोपियों ने चोरी का यह माल सवालाखे, अमृते और कोल्हे नामक व्यापारियों को करीब साढ़े पांच लाख रुपए में बेच दिया।
200 बोरे थे गोदाम में
गोदाम में सुपारी के करीब 200 बोरे थे। व्यापारी विजय सामने के ही बोरे निकालता था, जबकि आरोपी पीछे के बोरे चोरी करते थे। इस कारण व्यापारी के ध्यान में बोरे चोरी होने की बात नहीं आई। इस बीच पीछे के गेट के शटर में लगे ताले टूटे हुए दिखे। बोरे भी कम नजर आए, जिससे गुरुवार को लकड़गंज थाने में मामला दर्ज किया गया था।
प्रकरण की गंभीरता से अपराध शाखा के यूनिट क्रमांक-3 का दस्ता सक्रिय हुआ। गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपी संदेश उर्फ गौरव चंद्रमणि मनोहरे (24), कमलेश पंचू यादव (30), हुकुमचंद उर्फ भुपेंद्र अनुज शाहू (23), मुकेश उर्फ नन्हे विवेक सनकाले (26), वसीम शेख रुस्तम शेख (22), भीमराव संजय घुमड़े (22), चंदन भगवान ठाकुर (22), मिथुन गुंडेवार श्रीरामे (29), लक्ष्मन उर्फ सिंधी दयाराम सोमानी (23), नीलेश उर्फ गोलू शेषराव काकडे (26), सोनू राजू पाठक (24) और सूरज विलास लांजेवार सभी कुंभारटोली निवासियों को गिरफ्तार किया गया है। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार उनसे चोरी का माल जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। जिन वाहनों को चोरी में इस्तेमाल किया गया है, उन वाहनों को भी जब्त किया गया है। कुल 9 लाख 54 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।
उड़ा रहे थे रकम, पकड़े गए
सभी आरोपी मजदूरी करते हैं। काम नहीं मिलने पर चौक में खाली बैठे रहते थे। पूर्व का उनका अापराधिक रिकार्ड नहीं है, लेकिन एक-डेढ़ महीने से आरोपी जमकर मौज-मस्ती कर रहे थे। दारू, मटन पार्टी और अन्य एेशो आराम की चीजों पर रकम उड़ा रहे थे। इससे बस्ती के लोगों की नजर में आने से आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उपायुक्त श्वेता खेडकर, संभाजी कदम, सहयक उपायुक्त संजीव कांबले के मार्गदर्शन में निरीक्षक जे.एन.राजपूत एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई में हिस्सा लिया है।
Created On :   1 Dec 2018 2:18 PM IST