- Home
- /
- इंजीनियर की बीवी को भगा ले गया...
इंजीनियर की बीवी को भगा ले गया थानेदार!

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर (अमरावती)। दर्यापुर तहसील के येवदा के थानेदार रहे अमोल बच्छाव ने अकोला जिले के निवासी और लोकनिर्माण विभाग में अभियंता पद पर कार्यरत अधिकारी की पत्नी को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे गायब करने और गुंडे भेजकर अभियंता को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक से की है। प्रकरण की जांच दर्यापुर उपविभागीय पुलिस अधिकारी द्वारा की जाएगी। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अमोल बच्छाव को येवदा से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया है।
संबंधित महिला के पति, ससुर और भाई ने दर्यापुर मेंपत्रकार परिषद लेकर विस्तृत जानकारी देते हुए येवदा के थानेदार रहे सहायक निरीक्षक अमोल बच्छाव पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जाता है कि अमोल बच्छाव येवदा में कार्यरत होने के पूर्व बुलढाणा जिले के मलकापुर में कार्यरत थे। उनके पड़ोस मंे अकोला जिले के बालापुर तहसील के निर्माण विभाग में अभियंता पद पर कार्यरत अधिकारी अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ रहते थे। अमोल बच्छाव विवाहित था लेकिन पड़ोसी रहने से उनका अभियंता के परिवार के साथ परिचय बढ़ा और दोनों में प्रेमसंंबंध स्थापित हुए। अमोल को अपनी पत्नी से कोई संतान नहीं है इसलिए अभियंता की पत्नी को शादी का प्रलोभन दिया और उसके पति से तलाक लेने को कहा। ऐसा आरोप संबंधित महिला के पति दिव्यकुमार रमेश शर्मा ने पत्रकार परिषद में किया है। शिकायत की जांच जिला पुलिस अधीक्षक ने दर्यापुर के उपविभागीय पुलिस आिकारी गुरुनाथ नायडू को सौंपी है। इस कारण शर्मा बंधू दर्यापुर पहुंचे हैं।
संबंधित महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाकर अमोल बच्छाव ने उसे अपने पति और बेटे से दूर किया और पत्नी को गायब भी कर दिया। पश्चात अमोल बच्छाव का तबादला होने से वह येवदा के थानेदार के रूप में कार्यरत हुए। अमोल बच्छाव की पत्नी को इन प्रेमसंंबंधों की जानकारी मिलने पर उन्होंने ने भी अमोल बच्छाव से तलाक ले लिया। ऐसी जानकारी दिव्यकुमार शर्मा ने दी है। उन्होंने यह भी कहा कि तलाक होने के बाद अभियंता पति ने समझौता कर अपनी पत्नी को वापस स्वीकार कर लिया था लेकिन फिर से उनकी पत्नी मलकापुर से चली गई तो फिर वापस नहीं लौटी। अभियंता का कहना है कि 10 फरवरी को वह ड्यूटी पर जा रहे थे तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे बीच रास्ते में रोक कर अमोल बच्छाव का नाम लेते हुए से जान से मारने की धमकी दी। मामले की 18 फरवरी को शिकायत दर्ज की गई है। उसकी भी जांच चल रही है।
Created On :   24 Feb 2022 6:29 PM IST