शहर के चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस, कोई बिना काम के घर से न निकले कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर सख्ती बरतने के अधीनस्थों को दिये निर्देश!

शहर के चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस, कोई बिना काम के घर से न निकले कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर सख्ती बरतने के अधीनस्थों को दिये निर्देश!
शहर के चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस, कोई बिना काम के घर से न निकले कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर सख्ती बरतने के अधीनस्थों को दिये निर्देश!

डिजिटल डेस्क | मुरैना कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय ने गुरवार को सायं 6 बजे शहर के प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर चल रही आवाजाही को रोका और उन्होंने मुसाफिरों को भी सख्त हिदायत दी कि अब यह नहीं चलेगा, कोरोना कर्फ्यू का पालन करना अतिआवश्यक हो गया है।

शहर के चप्पे चफ्पे पर पुलिसतैनात है , जो भी व्यक्ति घर से बाहर निकलेगा तो उसके वाहन को जब्त कर लिया जावेगा और उस व्यक्ति को खुली जेल में भेज दिया जायेगा।

कलेक्टर ने मुरैना शहर के अम्बाह वायपास, बड़ोखर, मुड़ियाखेरा, रामनगर, पुल तिराहा, फाटक बाहर, हनुमान चौराहा, गोपीनाथ की पुलिया, जीवाजीगंज, बेरियर चौराहा पर पहुंचकर रोको-टोको अभियान किया।

इसमें कई वाहन चालकों को रोका गया और उनके वाहनों को जब्त भी किया गया।

Created On :   7 May 2021 9:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story