पुलिसकर्मी ने राशन अनाज का वाहन पकड़ने के बाद छोड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना क्षेत्र के चिखली रोड पर एक पुलिसकर्मी ने अनाज से लदे वाहन को पकड़ा और कलमना के थानेदार को सूचना दिए बगैर छोड़ भी दिया। जिससे पुलिसकर्मी रामटेके की भूमिका संदेह के घेरे में आ गई है। पहले भी कलमना थाना अवैध धंधे को लेकर चर्चा में रहा है। कोयला, रेत माफियाओं की आज भी इस इलाके में काफी घुसपैठ है, क्योंकि अनाज, कोयला, रेत शहर से बाहर ले जाने के लिए कलमना थाना की हद से होकर जाना पड़ता है।
आखिर कौन है "केवल'
सूत्रों के अनुसार डिप्टी सिग्नल इलाके में एक धान्य भंडार की दुकान से मंगलवार को सुबह करीब 11 से दोपहर 12 बजे के बीच मालवाहक वाहन में अनाज की बोरियां लदकर चिखली रोड पर पहुंची। अनाज किसी "केवल' नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। "केवल' के कुछ थाने में दोस्ताना संबंध होने के कारण उसके वाहन को रोकने के बाद छोड़ दिया जाता है। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ। "केवल' के वाहन को चिखली चौक में कलमना थाने के रामटेके नामक कर्मचारी ने रोका। पश्चात केवल कुछ राजनीतिक लोगों के साथ वहां पहुंचा। चर्चा है कि, इस मामले में लेन-देन के बाद वाहन को छोड़ दिया गया। थानेदार को पता चलने उस कर्मचारी को फटकार भी लगने की जानकारी मिली है। यह पहला मौका नहीं है जब थानेदार को नहीं बताया गया। कई बार ऐसे मामले को कर्मचारी बाहर के बाहर से मैनेज कर लेते हैं। "केवल' आखिर कौन है। इस बारे में अब वरिष्ठ अधिकारी भी जानने के इच्छुक हो रहे हैं, जिसके माध्यम से कलमना मार्केट के भीतर कई दुकानों में बड़ी मात्रा में राशन अनाज की बिक्री होती है।
सेटलर की भूमिका निभाता है "केवल'
सूत्रों से पता चला है कि, "केवल' के कई अनाज माफियाओं से संबंध हैं। वह सेटलर की भूमिका भी निभाता है। सेटलर रहने से राशन अनाज कलमना मंडी में आसानी से पहुंच जाता है। कई दुकानदार तो इस बात से अनभिज्ञ भी रहते हैं कि, उनका बेचा हुआ राशन अनाज मंडी में पहुंच रहा है या भंडारा-गोंदिया भेजा जा रहा है। बता दें कि, भंडारा-गोंदिया में कई राईस मिलें हैं।
वेरिफाई कर छोड़ा था वाहन
हां, उस कर्मचारी ने एक मालवाहक वाहन को रोका जरूर था, लेकिन उस वाहन को वेरिफाई करके छोड़ दिया गया।
-विनोद पाटील, थानेदार, कलमना थाना , नागपुर शहर
Created On :   8 Feb 2023 4:08 PM IST