- Home
- /
- पुतले की राजनीति ने बिगाड़ा माहौल...
पुतले की राजनीति ने बिगाड़ा माहौल शिवाजी जयंती पर रहेगा कड़ा बंदोबस्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राजापेठ पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले राजापेठ उड़ानपुल पर 12 जनवरी को कुछ तथाकथित शिवप्रेमियों द्वारा शिवाजी महाराज की प्रतिमा टी प्वाईंट के चबूतरे पर बिना प्रशासकीय अनुमति के रात के अंधेरे में स्थापित कर दी थी। जिसके चार दिन बाद मनपा प्रशासन द्वारा पुलिस बंदाेबस्त की मौजूदगी में इस प्रतिमा को अतिक्रमण बताते हुए हटा दिया था। मनपा की इस कार्रवाई के विरोध में सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा तथा कार्यकर्ताओं की ओर से जमकर हंगामा किया गया। 10 फरवरी को इसी कड़ी में मनपा आयुक्त डा. प्रवीण आष्टीकर पर स्याही फेंकी गई और अभद्र व्यवहार किया गया।
पुतले की राजनीति के चलते शहर के बिगड़े वातावरण को ध्यान में रखते हुए कानून व सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर पुलिस आयुक्तालय की आेर से राजापेठ पुलिया के उक्त स्थान पर एसअारपीएफ का तगड़ा बंदोबस्त तैनात करने की तैयारी की गई है। इसके लिए मंगलवार की शाम राजापेठ पुलिस थाने में 90 जवानों की एसआरपीएफ की एक सशस्त्र टुकड़ी पहुंची।
एसआरपीएफ ने किया रूटमार्च
राजापेठ पुलिया तथा थाना क्षेत्र के अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनाती से पूर्व एसआरपीएफ की टुकड़ी ने राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे के नेतृत्व में पुलिया परिसर शंकर नगर, राजापेठ व समर्थ हाईस्कूल तथा रविनगर परिसर में रूटमार्च किया। इस दौरान पुलिस के कई प्रमुख अधिकारी भी मौजूद थे।
Created On :   16 Feb 2022 2:16 PM IST