MP के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट

The possibility of heavy rains in mp,alert of Weather department
MP के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट
MP के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट

डिजिटल डेस्क,भोपाल। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश नहीं के बराबर हुई है। रविवार को भी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए हुए थे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही देवास, खंडवा, इंदौर और सीहोर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के मौसम में बदलाव का क्रम जारी है। रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.4 डिग्री, ग्वालियर का 26.4 डिग्री और जबलपुर का 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री, इंदौर का 28.2 डिग्री, ग्वालियर का 35.6 डिग्री और जबलपुर का 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उमस से राहत
बता दें मानसून का आधा सीजन बीत चुका है, लेकिन बारिश न के बराबर हुई है। बारिश के मौसम में तेज धूम और गर्मी ने लोगों का हाल बिगाड़ दिया है। पिछले दो दिनों में हुई हल्की बारिश की वजह से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। आने वाले समय में बारिश की संभावना के चलते तापमान में और गिरावट होने आशंका है।

Created On :   21 Aug 2017 8:09 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story