पुराना पन्ना के पंचायत भवन में संचालित होगा सीएम राईज स्कूल का प्राथमिक खण्ड

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पन्ना पुराना पन्ना के पंचायत भवन में संचालित होगा सीएम राईज स्कूल का प्राथमिक खण्ड

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिला मुख्यालय पन्ना में सीएम राईज विद्यालय का संचालन सत्र २०२२-२३ में प्रारंभ हो चुका है सीएम राईज स्कूल में कक्षा ०६वीं से १२वीं तक कक्षाओं का संचालन मॉडल स्कूल भवन मेंं हो रहा है। मॉडल स्कूल के भवन में कक्षों कमी की वजह से प्राथमिक खण्ड कक्षा ०१ से ०५ की संचालन पुरान पन्ना स्थित प्राथमिकखण्ड की पुरानी भवन में किया जा रहा था भवन में कक्षों कमी और बुनियादी सुविधाओं के नही होने से विद्यालय का संचालन व्यवस्थित तरीके से नही हो रहा पा रहा था इसकी जानकारी जिला शिक्षा केन्द्र के तत्कालीन जिला परियोजना समन्वयक एवं तत्कालीन प्रभारी डीईओ अरविन्द सिंह गौर द्वारा जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाई गई तथा अस्थाई रूप से पुरान पन्ना ग्राम पंचायत के रिक्त ग्राम पंचायत भवन को विद्यालय के संचालन के लिए उपलब्ध कराए जाने के संबंध में अनुरोध किया गया जिस पर जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा द्वारा जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिय को सीएम राईज विद्यालय प्राथमिकखण्ड के संचालन के लिए पुरान पन्ना ग्राम पंचायत के भवन को उपलब्ध कराने के संबंध मेंं कार्यवाही के निर्देश दिए जिस पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ प्रिया द्वारा आदेश जारी करते हुए अस्थई तौर पर सीएम राईज स्कूल पन्ना के प्राथमिकखण्ड के शैक्षणिक संचालन हेतु प्रदान किए जाने की अनुमति संबंधी आदेश विगत दिनांक २३ जनवरी २०२३ को जारी कर जिला शिक्षा अधिकारी जिला परियोजना समन्वयक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,संकुल प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,प्राचार्य सीएम राईज मॉडल स्कूल पन्ना को इस संबंध में सूचित किया गया है तथा प्रधान अध्यापक सीएम राईज शासकीय प्राथमिक खण्ड पुराना पन्ना को त्वरित रूप से कार्यवाहीि के निर्देश दिए है तथा कहा कि उपरोक्त भवन के संबंध में करार निष्पादन की कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के इस कार्यवाही के फलस्वरूप सीएम राईज स्कूल के प्राथमिक खण्ड का संचालन अब अस्थाई तौर पर पुराना पन्ना स्थित ग्राम पंचायत भवन मेंं होगा जिससे छात्रों को हो रही असुविधाए दूर होगी तथा पठन-पाठन की स्थिति बेहतर होगी। 

Created On :   4 Feb 2023 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story