- Home
- /
- अतिवृष्टिग्रस्त किसानों को मदद...
अतिवृष्टिग्रस्त किसानों को मदद दिलवाने की प्रक्रिया तेज

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जुलाई माह में आैर अगस्त की शुरुआत में अमरावती जिले मंे हुई मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि के लिए खेती फसलों का भारी नुकसान हुआ है। अमरावती दौरे पर आए राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने अतिवृष्टिग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया और संबंधित कृषि विभाग और पटवारी को किसानों की मेढ़ पर जाकर पंचनामा कर तत्काल रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे। अमरावती जिले में इस वर्ष हुई अतिवृष्टि से बाधित किसानों को बीमा लाभ देने के लिए भारतीय कृषि इंशुरेन्स कंपनी का चयन किया गया है और किसानों को संपर्क करने के लिए कंपनी ने तहसील समन्वयकों की नियुक्तियां की है।
जिला समन्वयक के रूप में नितीन मधुकर सावले काे नियुक्त किया है। उनका कार्यालय कांग्रेस नगर मार्ग पर राणा कॉम्प्लेक्स में है। जानकारी के अनुसार बीमा कंपनी द्वारा नियुक्त तहसील समन्वयक में अचलपुर तहसील के समन्वयक के रूप में मनीष ज्ञानेश्वर मोरे की नियुक्ति की है। उनका कार्यालय नगर परिषद मार्केट में है। अंजनगांवसुर्जी तहसील के लिए समन्वयक के रूप में संकेत ज्ञानेश्वर वाडाल को नियुक्त किया है। उनका कार्यालय अकोट, पुराना बस स्टैंड, अंजनगांवसुर्जी स्थित श्रीराम संकुल मार्केट में है। भातकुली तहसील के समन्वयक की जिम्मेदारी नीतेश मनोहर तायडे पर सौंपी गई है। उनका कार्यालय दर्यापुर रोड भातकुली स्थित बुद्ध कॉम्प्लेक्स में है। चांदुर रेलवे के तहसील समन्वयक जुनैद अब्दुल मजीद को बनाया गया। उनका कार्यालय अमरावती बायपास रोड पर संताबाई यादव मार्केट में है। चांदुर बाजार के तहसील समन्वयक शुभम अशोक राऊत को बनाया है। उनका कार्यालय चांदुर बाजार के नानग्रिया नगर में है। चिखलदरा के तहसील समन्वयक शुभम अशोक सराफ को बनाया गया। उनका कार्यालय चिखलदरा के नगर परिषद मार्केट में बनाया गया है। दर्यापुर तहसील समन्वयक की जिम्मेदारी शशांक अशोकराव उमक पर सौंपी गई। उनका कार्यालय साई नगर दर्यापुर के सहजीवन कालोनी स्थित आशीर्वाद अस्पताल के पास है।
Created On :   23 Aug 2022 1:18 PM IST