शिरजगांव में बैलगाड़ी पर निकली बारात बनी आकर्षण का केन्द्र

The procession on bullock cart in Shirazgaon became the center of attraction
शिरजगांव में बैलगाड़ी पर निकली बारात बनी आकर्षण का केन्द्र
परंपरा के दर्शन शिरजगांव में बैलगाड़ी पर निकली बारात बनी आकर्षण का केन्द्र

डिजिटल डेस्क, तिवसा । तिवसा तहसील के शिरजगांव मोझरी ग्राम निवासी विशाल कांबले नामक दूल्हे ने अपनी शादी की बारात बैलगाड़ी पर सवार होकर निकाली। यह बारात अतिथियों के लिए ग्रामीण इलाके में आकर्षण का केंद्र बनी।  विवाह समारोह निमित्त फिर से एक बार पारंपारिक समारोह के दर्शन हुए। 

जानकारी के मुताबिक सोमवार 14 फरवरी को शिरजगांव मोझरी से गुरुकुंज गांव में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज के महासमाधि के दर्शन कर नववधू के गांव अनकवाड़ी ग्राम यह बारात पहुंची तो  तहसील में काफी चर्चा रही। वर्तमान में सभी तरफ विवाह समारोह की धूम है। लोग गाजेबाजे के साथ पैसा लुटाते हुए बारात निकालते हैं। विवाह समारोह में  3 से 4 लाख रुपए खर्च  आसानी से हो जाते हैं और दूल्हे की बारात निकालने अनेक वाहन सजाए जाते हैं लेकिन इस चकाचौंध वाली परंपरा को नजरअंदाज करते हुए शिरजगांव मोझरी के नंदकिशोर कांबले ने सोमवार को अपने बेटे विशाल की बारात बैलगाड़ी से निकाली। इससे यह विवाह समारोह शिरजगांव मोझरी परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

 

Created On :   15 Feb 2022 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story