- Home
- /
- ग्राहकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, ...
ग्राहकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़, बेचे जा रहे थे एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट

डिजिटल डेस्क, सतना। मानव स्वास्थ्य के लिए घातक हो चुके एक्सपायरी डेट के प्रोडक्ट बेचे जाने की शिकायत मिलने पर प्रशासन द्वारा यहां एक दुकान पर छापा मारकर ऐसे लगभग 30 प्राडक्ट जब्त किए हैं जो एक्सपायर हो चुके थे। इस संबंध में बताया गया है कि सिटी कोतवाली अंतर्गत हनुमान चौक के लाल बिहारी मार्ग में संचालित एक शॉप के औचक निरीक्षण के दौरान जांच टीम को 30 प्रकार की खाद्य सामग्री एक्सपायरी डेट की मिली हैं। मझगवां एसडीएम और खाद्य सुरक्षा के डीईओ ओम नारायण सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट संस्कृति शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर पहुंची जांच टीम ने पाया कि अग्रवाल फार्मा पतंजलि चिकित्सालय एवं स्टोर में ओट्स, , गुड़ -बादाम पिस्ता पट्टी, गुआवा जैम, केसर बादाम शरबत, धनिया हरद मुरब्बा, टोमैटो ओट्स, मसाला ओट्स, सोया बीटा, पाचक अनारदाना, पावर बीटा, एप्पल जूस, पाइन एप्पल जूस, लौकी -आंवला जूस, चना दाल, आंवला स्वरस, टैमेटो कैचअप और लिसोड़ा के अचार समेत तकरीबन 30 प्रोडक्ट एक्सपायर हो चुके थे। इन खाद्य पदार्थों की एक्सपायर अवधि कम से कम 2 दिन और अधिकतम एक वर्ष पाई गई है। उधर दुकान के संचालक ने बताया कि एक्सपायर हो चुके प्रोडक्ट को वापस करने के लिए स्टोर में रख दिया गया था। जब्ती भी ऊपर की मंजिल में स्थित स्टोर से की गई है। उधर डीईओ श्री सिंह ने बताया कि शॉप में एक्सपायर हो चुकी कुछ आयुर्वेदिक दवाएं भी जब्त की गई हैं।
बनाई गई जब्ती
एक्सपायरी डेट के सभी प्रोडेक्ट और आयुर्वेदिक दवाएं जब्त करते हुए दुकान संचालक के सुपुर्द की गई हैं। इन्हें दुकान के स्टोर रुम के एक कमरे में सीज किया गया है। संचालक से खाद्य पदार्थों की बिक्री का लाइसेंस और जब्त प्रोडक्ट से संबंधित दस्तावेज तलब किए गए हैं। रिपोर्ट कलेक्टर डा.सत्येन्द्र सिंह को सौंपी जाएगी। जांच दल में नजूल तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा, बिरसिंहपुर के तहसीलदार मनीष पांडेय, खाद्य सुरक्षा के निरीक्षक वेद प्रकाश चौबे, शीतल सिंह और सीमा सिंह भी शामिल रहीं।



Created On :   26 Dec 2018 1:58 PM IST