- Home
- /
- यात्रियों का प्लेटफॉर्म तक जाना हुआ...
यात्रियों का प्लेटफॉर्म तक जाना हुआ मुश्किल, सुबह से रात तक ऑटो की कतार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मुख्य रेल्वे स्टेशन आने वाले यात्रियों का ऑटो वालों ने नाक में दम कर दिया है। इन बेलगाम ऑटो चालकों की बेतरतीब खड़े वाहनों की कतार की वजह से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर पहुंचना मुश्किल हुआ जा रहा है। वहीं सामान छीनने की घटनाओं ने यात्रियों को दहशतजदा कर दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि आरपीएफ द्वारा लगातार एक सप्ताह से की जा रही सख्त कार्रवाई के बावजूद ऑटो चालक अभी भी मनमानी पर उतारु हैं, जिससे स्टेशन तक की यातायात व्यवस्था को बिगाड़ कर रख दिया है।
कशमकश में यात्री, जाएं तो जाएं कहां से
मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 6 के बाहर के हालात ऑटो चालकों की मनमानी की वजह से दिनों-दिन खराब होते जा रहे हैं। यात्रियों का कहना है िक अगर मालगोदाम चौक से स्टेशन की ओर जाना हो तो कई बार सोचना पड़ता है कि कैसे जाएं और कहां से जाएं क्योंकि स्टेशन की पार्किंग के पहले ही ऑटो वालों की इतनी भीड़ लगी रहती है कि उनके लिए स्टेशन के लिए प्रवेश कर पाना किसी चुनौती से कम नहीं होता। कशमकश भरे माहौल में यात्री अपने वाहन लेकर स्टेशन परिसर में प्रवेश तो कर जाते हैं लेकिन वाहन पार्क करने में उन्हें पसीना आ जाता है। वाहनों के सामने, पीछे, आजू-बाजू से ऑटो वालों को रेला इतनी तेजी से निकलता है कि वाहन चालकों के पसीने छूट जाते हैं।
सड़क के बीच में ऑटो खड़ा कर देने से लगता है जाम-
स्टेशन आने वाले यात्रियों का कहना है िक डीआरएम ऑफिस के बाजू या फिर मालगोदाम चौक के रास्ते से स्टेशन की ओर जाने वाले दोनों रास्ते पर ऑटो ही ऑटो खड़े दिखाई देते हैं, जो बीच रोड में खड़े रहते हैं। सड़क के बीचों-बीच ऑटो खड़े करने वाले चालकों को हटाने के लिए यदि कोई हॉर्न बजाता भी है तो वो उनकी परवाह नहीं करते और न ही ऑटो को सड़क से हटाने की जरुरत समझते हैं। स्टेशन के सामने गलत तरीके से बनी ऑटो की कतार के कारण अन्य वाहनों को आने और जाने का रास्ता नहीं मिलता, जिसके कारण थोड़ी-थोड़ी देर में जाम के हालात बनते हैं।
Created On :   6 Jan 2019 4:29 PM IST