रद्द ट्रेनें तीन दिन के लिए हुई री-स्टोर,त्यौहार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लिया निर्णय

the railway administration has re-stored canceled trains in festive season
रद्द ट्रेनें तीन दिन के लिए हुई री-स्टोर,त्यौहार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लिया निर्णय
रद्द ट्रेनें तीन दिन के लिए हुई री-स्टोर,त्यौहार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने लिया निर्णय

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। नवरात्र व दशहरा त्यौहार पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन रद्द ट्रेनों को री-स्टोर किया किया है। इस व्यवस्था के बाद यात्रियों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सकेगी। बताया जाता है कि ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता। इस व्यवस्था से अब यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

जानकारी के मुताबिक  कटनी मुड़वारा स्टेशन पर नॉन इन्टरलॉकिंग का कार्य के कारण 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के लिए रद्द की गई बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस को तीन दिन के लिए री-स्टोर किया गया है। रेल प्रशासन ने यह फैसला नवरात्र व दशहरा त्यौहार के कारण यात्रियों को हो रही दिक्कतों के चलते लिया गया है। सीपीआरओ प्रियंका मिश्रा ने बताया कि दशहरा के त्यौहार में होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस को 18 से 20 अक्टूबर तक भोपाल से बिलासपुर तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस को 17 से 19 अक्टूबर तक बिलासपुर से भोपाल तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि त्यौहार यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है, जिसके कारण लोगों को यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। रद्द ट्रेनों को री-स्टोर किया गया, जिसके बाद अब यात्री सुविधाजनक यात्रा कर सकेेंगे। रेलवे प्रशासन का हमेशा प्रयास रहता है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, जिसको देखते हुए रद्द ट्रेनों को री-स्टोर किया गया है। इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के भी विशेष इंतेजाम किए गए हैं।  वहीं रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से यात्रियों में खुशी की लहर है। यात्रियों का कहना है कि त्यौहार के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है, जिसके कारण परिवार के साथ यात्रा करने में काफी परेशानी होती है। इस व्यवस्था से यात्रियों को राहत मिलेगी।

Created On :   17 Oct 2018 6:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story