ग्रामीण अस्पताल के शवगृह में बच्चे के शव को चूहे ने कुतरा

The rat bit the dead body of the child in the mortuary of the rural hospital
ग्रामीण अस्पताल के शवगृह में बच्चे के शव को चूहे ने कुतरा
ग्रामीण अस्पताल के शवगृह में बच्चे के शव को चूहे ने कुतरा

डिजिटल डेस्क, वर्धा। समुद्रपुर तहसील के रेणुकापुर के ग्रामीण अस्पताल में शुक्रवार की रात पोस्टमार्टम के लिए रखे गए बच्चे के शव को चूहों ने कुतर दिया। शनिवार सुबह घटना उजागर होते ही परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। तहसीलदार और पुलिस निरीक्षक ने मध्यस्थता कर मामले को शांत किया।  

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर रेनकापुर (बोडखा) निवासी राजू माधव निखाड़े का ढाई वर्ष का पुत्र गनेश उर्फ प्रथम घर के आंगन की पानी की टंकी में गिर गया था। उसे ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया जहां डॉ. फाजला फरहीन ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को शवगृह(मच्र्यूरी) में रख दिया गया। शनिवार सुबह जब बच्चे के परिजन अस्पताल पहुंचे तो बच्चे के शव के अधिकांश हिस्से को चूहे कुतर चुके थे। इस पर परिजनों ने हंगामा किया। धीरे-धीरे अस्पताल में गांव-वालों की भीड़ बढ़ती गई। आखिरकार पुलिस निरीक्षक हेमंत चांदेवार और तहसीलदार राजू रणवीर ने अस्पताल पहुंचकर मामले को शांत कराया। इस प्रकरण में ग्रामीण अस्पताल की डॉ. फाजला फरहीन ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रख दिया जाता है। इसके बाद हमारे हाथ में कुछ नहीं रहता। 

Created On :   13 Jun 2020 1:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story