मुंबई में बढ़ सकता है सामुदायिक संक्रमण का खतरा

The risk of community infection may increase in Mumbai
मुंबई में बढ़ सकता है सामुदायिक संक्रमण का खतरा
मुंबई में बढ़ सकता है सामुदायिक संक्रमण का खतरा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र और मुंबई के कुछ इलाकों में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) के मामले सामने आ रहे हैं हालांकि राज्य में अब भी ज्यादातर मामले समूह संक्रमण (क्लस्टर ट्रांसमिशन) के ही है। महाराष्ट्र के राज्य रोग निगरानी अधिकारी डॉक्टर प्रदीप अवाटे ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा की मुंबई ही नही राज्य के कुछ और हिस्सों में भी सामुदायिक संक्रमण के कुछ मामले सामने आ रहे हैं लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता कि राज्य में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण शुरू हो गया है।

महानगर मुंबई में लगातार बढ़ रहे मामलों पर अवाटे ने कहा कि देश के अन्य क्षेत्रों की तुलना में मुंबई का मामला बहुत अलग है। यहां घनी आबादी वाला इलाका है और इसका एक अलग सामाजिक-आर्थिक महत्व है।अवाटे के मुताबिक मुंबई की सामाजिक और आर्थिक हैसियत देश के दूसरे महानगरों से काफी अलग है। यहां एक वर्ग किलोमीटर में 20 हजार लोग रहते हैं और देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आने की वजह भी यही है। डॉ अवाटे के मुताबिक सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए संक्रमित लोगों के सम्पर्क मेंआये सभी लोगों तक पहुंचना और उनकी जांच करना बेहद जरूरी है। दरअसल समूह संक्रमण शब्द का इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोरोना संक्रमित अपने परिवार या जान पहचान के लोगों में यह बीमारी फैलाता है। ऐसे मामलों में संक्रमित लोगों की पहचान और बीमारी की रोकथाम आसान होती है।जबकि सामुदायिक संक्रमण के मामलों में अनजान लोग एक दूसरे को यह बीमारी फैलाने लगते हैं। ऐसे मामलों में संक्रमण की स्रोत को पहचानना और इसे रोकना काफी मुश्किल हो जाता है 

Created On :   11 May 2020 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story