कोविड का खतरा बढ़ा, सावधानी ही सुरक्षा कवच - स्वास्थ्य विभाग ने कोविड और इंफ्लूएंजा को लेकर जारी की एडवाइजरी
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। कोरोना के बढ़ते प्रकरणों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सीएमएचओ ने शनिवार को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दोबारा प्रारंभ करने आदेश जारी किए है। कोरोना और इंफ्लूएंजा (वायरल फीवर) में कई समानताएं बताई जा रही हैं। नियमों का पालन और सावधानी बरतकर दोनों बीमारियों से बचा जा सकता है।
सीएमएचओ डॉ.जीसी चौरसिया ने बताया कि जिले में अभी एक भी पॉजिटिव पेशेंट नहीं है। छिंदवाड़ा जिला महाराष्ट्र से लगा हुआ है। इस वजह से जिलेवासियों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। कोविड और इंफ्लूएंजा को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। जरुरत के मुताबिक दवाएं, आईसीयू, बेड, चिकित्सा उपकरण, ऑक्सीजन, मानव संसाधन की क्षमता बढ़ाने तैयारी की जा रही है।
आरटीपीसीआर जांच शुरू की जाएगी-
सीएमएचओ डॉ.चौरसिया ने बताया कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में सर्दी-खांसी, बुखार के मरीजों और कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच और आरटीपीसीआर सैंपल की व्यवस्था बनाई जा रही है। सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज लैब भेजे जाएंगे।
रोजाना की सैंपलिंग के निर्देश -
- छिंदवाड़ा शहरी व ग्रामीण- 50 सैंपल
- परासिया, सौंसर और पांढुर्ना- 30 सैंपल
- बिछुआ, मोहखेड़, तामिया, जामई, चौरई, हर्रई और अमरवाड़ा- 25 सैंपल
गाइड लाइन का पालन जरुरी.
वायरल फीवर यानी इंफ्लूएंजा के अधिक प्रकरण वाले क्षेत्रों में रेपिड रिस्पोंस भेजकर सर्वे कराया जाएगा।
मरीज, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क पहनना जरुरी।
भीड़-भाड़ वाली और बंद जगहों पर छींकते व खांसते वक्त नाक और मुंह को रुमाल, मास्क या टिसू से ढंक लें।
हाथों को बार-बार धोएं।
सार्वजनिक स्थानों पर थूंकने से परहेज करें।
कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर जांच जरुर कराएं।
सांस की बीमारियों से पीडि़त मरीजों के संपर्क को सीमित रखें।
मेले और सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरुर करें।
Created On :   3 April 2023 11:00 PM IST