- Home
- /
- चंद्रपुर, वर्धा जाने वालों की राह...
चंद्रपुर, वर्धा जाने वालों की राह और भी आसान,1.12 किलोमीटर लंबा उड़ानपुल लोकार्पित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय महामार्ग-7 पर यातायात की रफ्तार में अब कोई अड़ंगा नहीं आएगा। चंद्रपुर, वर्धा जाने वालों की राह भी आसान हो गई है। विमानतल से चिंचभुवन तक 1.12 किलोमीटर लंबा उड़ानपुल जनता के लिए शुरू हो गया है। इसका लोकार्पण केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने किया। इसके साथ ही, शहर में करीब साढ़े नौ किलोमीटर की 3 अन्य सड़कों का भी भूमिपूजन किया गया। इससे कई इलाकों में आवागमन और सुचारु हो सकेगा। राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा 70.98 करोड़ रुपए की लागत से उड़ानपुल का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर विधानसभा में विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस, पूर्व सांसद दत्ता मेघे, एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी राजीव अग्रवाल उपस्थित थे।
नागपुर शहर से जुड़ेंगे बाहरी इलाके
साउथ एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के सभागृह में आयोजित लोकार्पण समारोह में केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा, नागपुर में फेज-2 मेट्रो प्रकल्प के कारण शहर के बाहरी क्षेत्र हिंगना, कामठी, कन्हान, उमियाधाम नागपुर शहर से जुड़ेंगे। इसी तरह, मेट्रो फेज-3 का विस्तृत प्रकल्प रिपोर्ट भी तैयार हो रही है। नाशिक में मंजूर निओ मेट्रो की तर्ज पर नागपुर में भी फेज-3 की मेट्रो सीधे अमरावती से जुड़ेगी। यह "रबर व्हील्स" की होगी। 6 डिब्बों की इस मेट्रो में एक डिब्बा फल, दूध और सब्जियों के लिए रहेगा। अमरावती के अलावा नागपुर से बैतूल, छिंदवाड़ा के लिए भी मेट्रो चलेगी।
रेलवे के लंबित आरओबी को लेकर बैठक जल्द
गडकरी ने कहा कि वर्धा से नागपुर जाने वाले यात्रियों को इस मार्ग पर रेलवे फाटक के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। अब खापरी रेलवे उड़ानपुल का उद्घाटन होने से समस्याओं का समाधान हो जाएगा। जल्द ही रेलवे के कारण लंबित 81 आरओबी को लेकर भी बैठक करूंगा। वर्धा के आरओबी का भी काम पूरा होगा। केंद्रीय सड़क निधि अंतर्गत 165 करोड़ के काम का भूमिपूजन हुआ है। काम भी तत्काल शुरू होगा। बुटीबोरी उड़ानपुल, मेट्रो और अन्य सड़कों के नेटवर्क के कारण नागपुर लॉजिस्टिक हब के रूप में सामने आया है। मिहान में तकनीकी सूचना कंपनी और अन्य कंपनियों के कारण नागपुर और विदर्भ के लाखों युवकों को आगामी वर्ष में रोजगार मिलेगा।
वन विभाग के फेर में अटका काटोल रोड
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने नागपुर से काटोल फोर लेन सड़क जल्द बनाने के लिए केंद्रीय महामार्ग मंत्रालय से प्रयत्न करने का निवेदन किया। गडकरी ने कहा कि संबंधित सड़क के निर्माण कार्य के लिए वन विभाग से अनुमति की आवश्यकता है। इसके बाद तत्काल सड़क का काम त्वरित शुरू करने का आश्वासन दिया।
मास्क लगाना भूले
पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके बावजूद समारोह में शामिल अतिथि ही मास्क लगाना भूल गए। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा गया।
मिलेगी सुविधा
विस में विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अजनी में प्रस्तावित इंटर मॉडल स्टेशन का लाभ भी मिलेगा। मिहान में उच्च शिक्षण संस्था के कारण औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। महापौर दयाशंकर तिवारी ने कहा कि इस उड़ानपुल से बड़ी राहत मिलेगी।
Created On :   15 Feb 2021 11:34 AM IST